- विठलेश सेवा समिति ने किया श्रद्धालुओं को भोजन प्रसादी का वितरण
सीहोर। जिला मुख्यालय के समीपस्थ चितावलिया हेमा स्थित निर्माणाधीन मुरली मनोहर एवं कुबेरेश्वर महादेव मंदिर में हर रोज हजारों की संख्या में श्रद्धालु आ रहे है। रविवार को भी करीब 70 हजार से अधिक श्रद्धालु पहुंचे थे, जिनको विठलेश सेवा समिति के द्वारा खिचडी सहित भोजन की प्रसादी का वितरण किया। वही सोमवार को नये वर्ष 2024 के पहले दिन बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के आगमन की दृष्टिगत यहां पर श्रद्धालुओं को कोई असुविधा नहीं हो इसके लिए भागवत भूषण पंडित प्रदीप मिश्रा के निर्देशानुसार प्रशासन और समिति ने व्यवस्था की है। यहां पर आने वाले श्रद्धालुओं को भोजन-पेयजल सहित अन्य के इंतजाम भी किए गए है। इस संबंध में जानकारी देते हुए समिति के मीडिया प्रभारी प्रियांशु दीक्षित ने बताया कि कुबेरेश्वरधाम पर आने वाले श्रद्धालुओ का दर्शन पूजन कर कुशलता से अपने गंतव्य को रवाना हो इसके लिए पुलिस प्रशासन सतर्क है। मंदिर में प्रवेश करने वाले वाहनों के लिए पार्किंग आदि की व्यवस्था की गई है। इसके अलावा मंदिर परिसर के अंदर बैरिकेडिंग की व्यवस्था की गई है। वाहनों की व्यवस्था के लिए इंतजाम किए है। जिससे अनावश्यक रूप से जाम न लगाए। वहीं रविवार को अवकाश होने के कारण नये साल की पूर्व संध्या पर भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे थे। श्रद्धालुओं को सुगमता पूर्वक दर्शन हो सके इसके लिए इंतजाम किए गए थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें