- शांति और सद्भावना के लिए महायज्ञ महत्वपूर्ण : राघवेंद्र सरकार
मधवापुर/मधुबनी, जिले के मधवापुर प्रखंड क्षेत्र के मुनि बाबा स्थान बसवरिया परिसर में साधु संत और ग्रामीणों की बैठक हुई। बैठक में मुख्य रूप से बालक राघवेंद्र सरकार शामिल हुए। बैठक में रामनाम धुन महायज्ञ की तैयारी पर व्यापक चर्चा परिचर्चा किया गया। बताया गया कि विवाह पंचमी के अवसर पर 17 दिसंबर को राम नाम धुन की शुरुआत कर झंडा रोहन किया जायेगा। इसके बाद तीन माह के बाद मार्च और अप्रैल में बालक राघवेंद्र सरकार के संचालन में दस दिवसीय सीताराम नाम महायज्ञ का आयोजन भव्य रूप से किया जाएगा, जहां 108 मंडप में यज्ञ किया जाएगा। लोगों को संबोधित करते हुए बालक राघवेंद्र सरकार ने कहा कि समाज में शांति और सद्भावना को लेकर महायज्ञ महत्वपूर्ण हो जाता है। महायज्ञ के आयोजन से सामाजिक एकता और सद्भावना बनी रहती है। इसलिए आसपास गांव के सभी लोग मिलकर महायज्ञ को सफल बनाएंगे। मौके पर सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें