बेतिया। पश्चिम चंपारण जिले के मझौलिया प्रखंड अंतर्गत राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय, परसा बाबू टोला के बच्चों की अचानक तबीयत खराब होने की सूचना जिला प्रशासन के संज्ञान में आया है। इस विद्यालय के 51 बच्चों को हल्का पेट दर्द, सिरदर्द की शिकायत पर स्थानीय पीएचसी में इलाज के लिए ले जाया गया। यहाँ इन्हें डॉक्टरों की निगरानी में ऑब्जर्वेशन में रखा गया। तबीयत में सुधार होने के उपरांत बच्चे अपने घर पहुंच गए हैं। 04 बच्चों द्वारा पेट में ज्यादा दर्द होने की बात बताई गई। इन्हें जीएमसीएच में समुचित इलाज के लिए भेजा गया है। फिलवक्त इनकी तबीयत सामान्य है। जिलाधिकारी, पश्चिमी चम्पारण द्वारा उक्त घटना की उच्च स्तरीय जांच के लिए टीम का गठन कर दिया गया है। इस टीम में अपर समाहर्ता-सह-जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, सिविल सर्जन तथा एएसडीएम, बेतिया को शामिल किया गया है। टीम जांच कर अपना रिपोर्ट देगी, इसके आलोक में अग्रतर कार्रवाई की जाएगी। जिला प्रशासन द्वारा अपील की गई है कि जिलेवासी किसी भी प्रकार के अफवाहों पर ध्यान नहीं देंगे। जिला प्रशासन पूरी तरह संवेदनशील है। सभी बच्चे अपने घर पहुंच गए हैं और स्वस्थ हैं।
शनिवार, 9 दिसंबर 2023
बेतिया : 51 बच्चों को हल्का पेट दर्द
Tags
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
Labels:
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें