नई दिल्ली (अशोक कुमार निर्भय) मादीपुर वेलफेयर एसोसिएशन (रजि) ने अपनी स्थापना के 10 वर्ष पूरा होने पर मादीपुर जे जे कॉलोनी डी ब्लॉक पार्क में वार्षिकोत्सव मनाया। इस अवसर पर आयोजित समारोह में दिल्ली उच्च न्यायालय के सीनियर अधिवक्ता एम आर मल्होत्रा,लेबर लॉ एसोसिएशन के उपाध्यक्ष मनीष मल्होत्रा,वरिष्ठ अधिवक्ता देवकरण जी एवं श्रीदेव भारती वरिष्ठ अधिवक्ता मुख्य अतिथि उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता मादीपुर वेलफेयर एसोसिएशन (रजि) के अध्यक्ष मुकेश कुमार ने की। इस मौके पर अपने अध्यक्षीय संबोधन में मुकेश कुमार ने पिछले एक वर्ष के कार्यकाल में एसोसिएशन की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला और कर्मवार करवाए गए विकास और जनहित के कार्यों की जानकारी उपस्थित स्थानीय निवासियों को दी। इस मौके पर मुख्य अतिथि सीनियर अधिवक्ता एम आर मल्होत्रा ने कहा की आज इस पार्क की हरियाली को देखकर ही महसूस होता है कि यहाँ के नागरिक कितना सहयोग यहाँ की आर डब्ल्यू ए को करते हैं। सामाजिक भागीदारी से से हम समाज में सुधारात्मक कार्य करके नागरिकों को अधिक से अधिक अच्छा स्वच्छ वातावरण और शिक्षित समाज दे सकते हैं। इस वार्षिकोत्सव समारोह में मादीपुर वेलफेयर एसोसिएशन (रजि) उपप्रधान पन्ना लाल,महामंत्री भारत जी,कोषाध्यक्ष सुनील कुमार,संगठन मंत्री विनोद कुमार,उप संगठन मंत्री कैलाश भाई,मुख्य सलाहकार तारा चंद बड़गुजर,मुख्य सहयोगी मूलचंद बड़गुजर,सुनील बड़गुजर समेत समस्त कार्यकारणी के सदस्य और बड़ी संख्या में उपस्थित नागरिकों ने सम्मलित होकर यह वार्षिकोत्सव बड़ी धूमधाम और भव्य कार्यक्रम आयजित किया। समारोह के अंत में महामंत्री भारत ने सभी के प्रति आभार ज्ञापित किया।
सोमवार, 18 दिसंबर 2023
मादीपुर वेलफेयर एसोसिएशन 10वां स्थापना दिवस एवं वार्षिकोत्सव मनाया
Tags
# देश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
देश
Labels:
देश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें