बाबूबरही/मधुबनी, वरीय पदाधिकारी के आदेश के आलोक में तथा गुप्त सूचना पर जिले के बाबूबरही थाना अध्यक्ष चंद्रमणि के नेतृत्व में थाना क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर अवैध शराब कारोबार को लेकर छापेमारी किया गया। छापेमारी के दौरान कई लीटर शराब बरामद हुई।गौरतलब है कि रविवार को बेला,खड़गबनी तथा हनुमान नगर सहित कई स्थानों पर अवैध रूप से शराब बेचने व बनाने वाले स्थान पर छापेमारी किया गया। बेला गांव में छापेमारी के दौरान राहुल कुमार पासवान के घर से 17 लीटर, भगवान लाल पासवान के घर से 22 लीटर तथा हरी पासवान के घर से 12 लीटर देसी चुलाई शराब बरामद हुई। वहीं, हनुमान नगर गांव के संजय कुमार दास के घर तथा दुकान से 16 लीटर नेपाली देशी शराब बरामद हुई। वही खड़गबनी गांव से 23 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद हुई। इस तरह कुल 90 लीटर शराब बरामद हुई। इसकी जानकारी देते हुए एसआई राजकेश्वर सिंह ने बताया कि हनुमान नगर गांव से शराब के साथ शराब कारोबारी दंपति को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार शराब कारोबारी दम्पति को आगे करवाई हेतु न्यायायिक हिरासत भेज दिया गया। सभी शराब कारोबारी के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई करते हुए प्राथमिकी दर्ज की गई है। इस मौके पर एसआई रविंद्र कुमार, एसआई अरविंद सिंह, एसआई दिनेश कुमार ओझा, ग्रामीण पुलिस जयंत कुमार, मिथिलेश कुमार, राजेश कुमार व महिला पुलिस उपस्थित रहे।
सोमवार, 4 दिसंबर 2023
Home
बिहार
मधुबनी
मधुबनी : बाबूबरही में शराब कारोबारी दम्पति को पुलिस ने किया गिरफ्तार, भेजा गया जेल
मधुबनी : बाबूबरही में शराब कारोबारी दम्पति को पुलिस ने किया गिरफ्तार, भेजा गया जेल
Tags
# बिहार
# मधुबनी
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
मधुबनी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें