सीहोर : विकसित संकल्प भारत यात्रा का विकास कार्य निरंतर चलता रहेगा : सुदेश राय - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 27 दिसंबर 2023

सीहोर : विकसित संकल्प भारत यात्रा का विकास कार्य निरंतर चलता रहेगा : सुदेश राय

  • अहमदपुर में विधायक सुदेश राय, विकासित भारत संकल्प यात्रा में दौरान पीएम का लाइव प्रसारन से जुड़े

Viksit-bharat-yatra-sehore
सीहोर। क्षेत्र के दो गांवों में विकसित संकल्प यात्रा पहुंची। बुधवार को रसूलपुरा व देवीपुरा अहमदपुर विकसित भारत संकल्प यात्रा पहुंची। इस दौरान लोगों को सरकार की योजनाओं के बारे में विधायक सुदेश राय ने जानकारी दी। इस दौरान देवीपुरा अहमदपुर में विधायक श्री राय ग्रामीणों के साथ प्रधानमंत्री का लाइव प्रसारण से जुड़े। इस दौरान आम सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि विकास रुकेगा नहीं बढ़ता रहेगा। विधायक श्री राय ने कहा कि केंद्र सरकार ने हर व्यक्ति के इलाज की व्यवस्था की है। 5 लाख रुपए तक का इलाज मुफ्त किया जा रहा है। केंद्र और राज्य की भाजपा  सरकारें महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए योजना चला रही है। आज देश नहीं बल्कि दुनिया में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नाम रोशन किया है। हाल ही में हुए विधान सभा चुनाव में प्रचंड विजय होने मतदाताओं को आभार व्यक्त किया। खासकर महिला मतदाताओं का। विधायक श्री राय ने आगे कहा कि प्रदेश में डबल इंजन की सरकार है, जो विकास की और गति प्रदान करेगी। केंद्र में प्रधानमंत्री श्री मोदी व प्रदेश में डॉ मोहन यादव की सरकार हर वर्ग के लिए योजना को और तेज गति से लागु का सीधा लाभ पहुंचाएंगे।


ग्राम पंचायत को कचरा वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया

अहमदपुर में विधायक श्री राय ने ग्राम पंचायत को कचरा वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। कार्यक्रम में सबसे पहले मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित शिवनारायण गुप्ता,पूर्व सरपंच लखन सिंह गुर्जर, केप्टन रजपाल ने किया। ग्राम पंचायत सरपंच अशीष व ग्राम पंचायत सचिव धर्मेद्र पाठक ने सम्मान किया। इस मौके पर वरिष्ठ भाजपा नेता मायाराम गौर, भाजपा जिला उपाध्यक्ष मांगीलाल मझेड़ा, भाजपा युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष भूपेंद्र पाटीदार, मंडल अध्यक्ष गिरीश सोलंकी, पूर्व जिला पंचायत सदस्य आजाद गुर्जर, किसान मोर्चा मंडल अध्यक्ष भीम सिंह गुर्जर, राज पचौरी, पूर्व सरपंच गिरवर सिंह दांगी, कपिल गुप्ता, जनपद सदस्य करन सिंह सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे। इस दौरान उपस्थित अधिकारियों ने शासन की योजना ग्रामीणों को बताई। अंत में आभार सरपंच अशीष अहिरवार द्वारा किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं: