पटना, इस बार राजधानी पटना के ऐतिहासिक स्थल बिहार विघापीठ में इंडिया सोशल फोरम 2023 का सफल आयोजन 2 से 4 दिसंबर तक आयोजित किया गया.इसमें देशभर के हजारों- हजार सामाजिक कार्यकर्ता, संस्थाओं, ट्रेड यूनियन के कार्यकर्ता भाग लिए.फरवरी 2024 में नेपाल में होने वाले विश्व सामाजिक मंच (WSF) मिलेंगे के वादे के साथ अलविदा हो गए. देश के अनेक चर्चित सामाजिक कार्यकर्ताआें में मेधा पाटकर, हर्ष मंदर, डा. सुनीलम, बृजवाड़ा बिल्सन, दयामनी वारला,दीपांकर भट्टाचार्य, मनोज झा, योगेंद्र यादव,सत्येंद्र आदि शामिल थे.इनके अलावे फरवरी माह में होने वाले विश्व सामाजिक मंच (WSF) का न्यौता देने नेपाल के सैकड़ों साथी भी आए थे. कई तरह का सामूहिक कार्यक्रम हुआ. देश- विदेश-प्रदेश में विख्यात जन संगठन एकता परिषद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रदीप प्रियदर्शी के नेतृत्व में जल,जंगल,जमीन आदि विषयों को लेकर जन सुनवाई की गयी.इस अवसर पर कपिलेश्वर राम ने आवासहीनों को दस डिसमिल जमीन देने की मांग को दोहराया.इसके साथ खेतिहर भूमिहीनों को एक एकड़ जमीन देने की मांग की गई.कही कही पर अलग अलग सत्रों में समानांतर (पैरलल) चर्चा की गई.अनेक जगहों पर सांकृतिक कार्यक्रम पेशकर देश की विविधता भरी सांकृतिक विरासत को दर्शाएं.अनेक स्टॉल पर विभन्न सामग्रियां भी रही.
बता दें कि इडिया सोशल फोरम का मानना है कि यहां 'एक बेहतर भारत संभव है'.इडिया सोशल फोरम (अब्दुल गफ्फार खान मंच) के मुख्य मंच पर 2 दिसंबर को : गरिमा, न्याय और शांति के साथ लोकतंत्र अपराह्न 3.00 बजे से शुरू हुआ. इंडिया सोशल फोरम में स्वागत करने वाले रुपेश कुमार, भोजन का अधिकार अभियान और विजय प्रकाश, निदेशक, बिहार विद्यापीठ थे.संचालक : अनिल मिश्रा और सह संचालक प्रदीप प्रियदर्शी थे. मौके पर संचालकों द्वारा परिचय कराया गया.मेधा पाटकर सामाजिक-राजनीतिक कार्यकर्ता, नर्मदा बचाओ आंदोलन. गौहर रजा, सांस्कृतिक कार्यकर्ता, नेत्रा तिम्सिना, डब्ल्यूएसएफ प्रक्रिया, नेपाल, निकोलस बारला, आदिवासी समन्वय मंच, सईदा हमीद, पूर्व सदस्य योजना आयोग, अपूर्वानंद, अकदमीशियन, कपिलेश्वर राम, दलित अधिकार मंच, अनुपम, युवा हल्लाबोल, लक्खी दास, संयुक्त बस्ती समिति, कुमार प्रशात, गांधी पीस फाउण्डेशन, नासिर हुसैन, प्रतिनिधि- कांग्रेस, राम बाबू कुमार, प्रतिनिधि- सीपीआई, दीपंकर भट्टाचार्य, प्रतिनिधि-भाकपा माले, मनोज झा, प्रतिनिधि- राजद और रूपेश कुमार ने धन्यवाद प्रस्ताव पेश किया.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें