सीहोर : कांग्रेस पार्टी का 139वां स्थापना दिवस-वरिष्ठ कांग्रेसजनों को किया गया सम्मानित - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 28 दिसंबर 2023

सीहोर : कांग्रेस पार्टी का 139वां स्थापना दिवस-वरिष्ठ कांग्रेसजनों को किया गया सम्मानित

Sehore-congress
सीहोर। ग्राम हीरापुर में ब्लाक कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान में स्थापना दिवस का कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर इछावर के पूर्व विधायक शैलेन्द्र पटेल ने सहित अन्य कांग्रेसजनों ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के छाया चित्र पर पुष्प माला आदि पहनाकर यहां पर उपस्थित वरिष्ठ कांग्रेसजनों का स्वागत किया। कार्यक्रम के दौरान पूर्व विधायक श्री पटेल ने कहा कि हमें गर्व है कि हम उस पार्टी के कार्यकर्ता है जिन्होंने अपने प्राण निछावर कर इस देश का आजादी और तरक्की दिलाई है। पूर्व विधायक श्री पटेल ने कहा कि भारतीय इतिहास में देश को आजादी दिलाने से लेकर बैंकों का राष्ट्रीयकरण, पंचायती राज समेत अनगिनत महत्वपूर्ण योगदान देकर देश को सशक्त व मजबूत बनाने का काम कांग्रेस ने किया। वहीं देश में केंद्र की मोदी सरकार ने महंगाई में वृद्धि कर आम आदमी की कमर तोडऩे का काम किया है। केंद्र की गलत नीतियों एवं महंगाई-बेरोजगारी से लोग त्रस्त हैं। कांग्रेस के नेतृत्व में देश की आजादी के लिए बलिदान देने वाले महापुरुषों के कृतित्व और व्यक्तित्व से हम सभी को प्रेरणा लेने की दरकार है। विचार गोष्ठी में अन्य वक्ताओं ने कांग्रेस की उपलब्धियां गिनाते हुए पार्टी की विचारधारा पर चलने का संदेश दिया। पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं की मेहनत के बूते ही पार्टी का वटवृक्ष पनप रहा है। गंदे तरीके का नरेटिव सेट करने वालों के सामने हमारे पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं का हौंसला जीता है। कार्यक्रम का संचालन ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष मनोज पटेल ने किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से महेन्द्र सिंह दरबार, घनश्याम मीणा, अर्जुन परमार, नवीन जाटव, हरिश परमार, भोलाराम त्यागी, राजेन्द्र राजपूत, नरेन्द्र पटेल, कैलाश वर्मा, कमलेश परमार, जूजीन खान, सीताराम राठौर, फूल सिंह, गुलाब परमार, करण सिंह,  बीआर त्यागी, अजय परमार, गोरेेलाल जाटव, रोहित परमार, देवेन्द्र पटेल आदि शामिल थे। कार्यक्रम का आभार मंडलम अध्यक्ष दशरथ सिंह पटेल ने किया। 

कोई टिप्पणी नहीं: