समेली । प्रखंड अंतर्गत सार्वजनिक राम जानकी मंदिर भरेली सह मलहरिया मंदिर परिसर में राम जानकी विवाह उत्सव समारोह पूर्वक मनाई गई।इस अवसर पर उपस्थित मंदिर निर्माण समिति के पूर्व अध्यक्ष श्री दर्वएश्वर प्रसाद मंडल ने बताया कि प्रत्येक वर्ष के भांति इस वर्ष भी विवाह उत्सव धूमधाम से मनाई जा रहीं हैं। बताते चलें कि मार्गशीर्ष माह के शुक्ल पक्ष के पंचमी तिथि 17 दिसम्बर 2023 को विवाह पंचमी मनाये जाने की की परंपरा रही है। रामायण के अनुसार भगवान शिव ने मिथिला के राजा जनक को दिव्य धनुष उपहार स्वरूप प्रदान किया था।राजा जनक ने शर्त था कि जो भगवान शिव के धनुष पर प्रत्यंचा चढ़ा सके । उसी से मैं अपनी बेटी सीता का स्वयंवर रचाऊंगा।इस शर्त को भगवान राम ने राजा जनक के धनुष को तोड़ दिया। तत्पश्चात् सीता का विवाह भगवान राम से हुआ। तभी से यह प्रत्येक वर्ष पूरे भारत वर्ष में विवाह उत्सव धूमधाम से मनाया जाने लगा। मंदिर परिसर भरेली में पंडित भुवनेश्वर प्रसाद राय, सचिन सह युवा मुखिया राज कुमार भारती, उपाध्यक्ष संजय कुमार पासवान, कोषाध्यक्ष सुभाष कुमार हिटलर, यूथ पावर अध्यक्ष हरि प्रसाद मंडल, मनोज कुमार मंडल, संजय कुमार गुप्ता, अशोक कुमार गुप्ता,पंकज कुमार ठाकुर,उमेश कुमार मंडल,, चंचल कुमार मंडल, रंजीत ठाकुर आदि कार्य समिति सदस्यों की उपस्थिति में कार्यक्रम आयोजित किया गया।इस अवसर पर पूरे भक्तिमय माहौल, महिला व कन्याओं द्वारा गीत संगीत एवं विवाह गीत के माध्यम से विवाह उत्सव समारोह पूर्वक मनाया गया ।
मंगलवार, 19 दिसंबर 2023
बिहार : विवाह उत्सव धूमधाम से मनाया गया
Tags
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
Labels:
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें