सीहोर : गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के पुन: अध्यक्ष बने गुरूमीत सिंह दुआ एवं सचिव राजिन्दर सिंह लांबा - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 11 दिसंबर 2023

सीहोर : गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के पुन: अध्यक्ष बने गुरूमीत सिंह दुआ एवं सचिव राजिन्दर सिंह लांबा

Sehore-gurudwara-prabandhak-comittee
सीहोर। शहर के गंगा आश्रम स्थित गुरुद्वारे में गत दिनों प्रकाश पर्व का आयोजन उत्साह के साथ किया गया था, इस मौके पर सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालुओं ने लंगर में भोजन प्रसादी आदि के साथ यहां पर दर्शन किए थे। इसके अलावा अन्य कार्यक्रमों को सफलता पूर्वक करने वाली गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की एक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी में अध्यक्ष गुरुमीत सिंह दुआ, सचिव राजिन्दर सिंह लाम्बा, कोषाध्यक्ष इकबाल सिंह तलवार पुन: निर्विरोध नियुक्त, गुरु सिंह सभा सीहोर द्वारा गुरुद्वारा साहिब में सभी संगत की एक मीटिंग रखी गई जिसमें गुरमीत सिंह दुआ को प्रधान, राजिन्दर सिंह लाम्बा को सचिव एंव इकबाल सिंह तलवार को कोषाध्यक्ष सभी संगत की सहमति से निर्विरोध चुना गया। इस संबंध में कमेटी के सचिव श्री लांबा ने बताया कि पूर्व में भी यही कमेटी पिछले दो वर्षो से गुरूद्वारा साहिब की सेवा में लगी हुई थी, उनकी प्रशंसनीय सेवा को देखते हुए पूरे सिख समाज ने इसी कमेटी को अगले दो वर्षों तक पुन: सेवा के लिये चुना गया। सिख समाज एवं अन्य समाज द्वारा इस धार्मिक कमेटी को निर्विरोध चुने जाने पर बधाईयाँ एवं शुभ कामनाये दी है।

कोई टिप्पणी नहीं: