सीहोर। हर साल की तरह इस साल भी शहर के बड़ा बाजार स्थित अग्रवाल धर्मशाला में कान्हा श्री ज्वेलर्स एवं समस्त सोनी परिवार के तत्वाधान में सोमवार को अन्नकूट महोत्सव का आयोजन किया गया था। इस मौके पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसादी ग्रहण की। इस मौके पर सोमवार की शाम को धर्मशाला में बाल गोपाल को विराजमान कर छप्पन भोग की प्रसादी सजाई गई थी। कार्यक्रम के दौरान पंडितों के द्वारा भगवान की पूजा अर्चना की गई और रात्रि को यहां पर आने वाले श्रद्धालुओं को प्रसादी ग्रहण कराई गई। इस मौके पर श्रद्धालु संजय सोनी, जय सोनी आदि शामिल थे। कार्यक्रम के दौरान जिला संस्कार मंच की ओर से पहुंचे मनोज दीक्षित मामा, रामू सोनी आदि ने कान्हा श्री ज्वेलर्स के संजय सोनी सहित अन्य का स्वागत किया। श्री सोनी ने बताया कि बाल गोपाल के आशीर्वाद से हर साल अन्नकूट महोत्सव का आयोजन किया जाता है। जिसमें खीर सहित अन्य पकवानों का भोग लगाया जाता है, इसके पश्चात प्रसादी का वितरण किया जाता है। भोजन प्रसादी से पहले यहां पर उपस्थित श्रद्धालुओं ने आस्था और उत्साह के साथ भजन-कीर्तन का आयोजन किया गया।
सोमवार, 11 दिसंबर 2023
सीहोर : अन्नकूट महोत्सव का आयोजन, लगाए छप्पन भोग
Tags
# मध्य प्रदेश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
मध्य प्रदेश
Labels:
मध्य प्रदेश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें