मधवापुर/मधुबनी, वार्षिक इंटर परीक्षा 2025 में सम्मिलित होने वाले 11वीं के छात्रों के लिए बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से ऑनलाइन पंजीयन भरे जाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इसी कड़ी में रजिस्ट्रेशन के लिए मधुबनी जिले के मधवापुर प्रखंड के राम निरंजन जनता इंटर महाविद्यालय रामपुर मधवापुर में छात्रों से पहले ऑफलाइन पंजीयन फॉर्म भरवा कर जमा कराया जा रहा है। फॉर्म भरने व शुल्क जमा करने के लिए सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक छात्र-छात्राओं का नित्य तांता सा लग रहा है। कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. शंभू नाथ झा ने बताया कि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति पटना की ओर से विद्यालय प्रधान के माध्यम से ऑनलाइन पंजीयन तथा पंजीयन शुल्क जमा करने की तिथि 4 दिसंबर से लेकर 14 दिसंबर तक निर्धारित की गई है। उन्होंने कहा कला, वाणिज्य और विज्ञान में कुल 250 छात्रों का पंजीयन होना है, उसमे 30 प्रतिशत से अधिक छात्रों ने अपना पंजीयन करा लिया है। बांकी छात्रों को भी दूरभाष माध्यम से सूचना देकर पंजीयन के लिए प्रेरित किया जा रहा है। साथ ही छात्रों को पिछले वर्ष की अपेक्षा पंजीयन शुल्क प्रति छात्र 200 रुपए की अतिरिक्त छूट दी जा रही है। वही पंजीयन कराने आए छात्रों ने कहा की इस महाविद्यालय में विशेष सुविधा उपलब्ध है। जहां कॉलेज के सभी कर्मी मदद करते है और नियमित रूप से वर्ग का संचालन भी होता है। इस मौके पर प्रो. प्रभु मिश्रा, प्रो. राकेश कुमार नायक, प्रो. धर्मेंद्र दास, प्रो. अमित गामी, प्रो. गुरुशरण, प्रो. कमल भगत, प्रो. अमरनाथ यादव, कलर्क महेश मिश्र, अजय भंडारी समेत अन्य लोग मौजूद थे।
सोमवार, 4 दिसंबर 2023
Home
बिहार
मधुबनी
मधुबनी : मधवापुर के राम निरंजन जनता इंटर महाविद्यालय रामपुर में 11 वीं का पंजीयन शुरू
मधुबनी : मधवापुर के राम निरंजन जनता इंटर महाविद्यालय रामपुर में 11 वीं का पंजीयन शुरू
Tags
# बिहार
# मधुबनी
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
मधुबनी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें