मधुबनी : राजस्थान, मध्य प्रदेश एवं छत्तीसगढ़ में मिले प्रचंड बहुमत से भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता एवं नेताओ ने हर्षोल्लास के साथ एक दूसरे को जीत की बधाई एवं शुभकामनाएं दी और जीत की खुशियों को बांटने के क्रम में जिला कार्यालय के सभागार में जिला अध्यक्ष शंकर झा की अध्यक्षता में जिले भर से आए पार्टी के कार्यकर्ता एवं नेताओं ने प्रचंड बहुमत की खुशियों को साझा किया और एक दूसरे को मिठाईयां खिलाई, एक दूसरे के गाल पर गुलाल लगाकर नरेंद्र मोदी जिंदाबाद भारतीय जनता पार्टी जिंदाबाद का जय घोष करते हुए मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ एवं राजस्थान के जनता के साथ-साथ कार्यकर्ता नेताओं को शुभकामनाएं एवं बधाइयां संदेश दिया। इस मौके पर जिला अध्यक्ष शंकर झा ने बताया कि जीत नरेंद्र मोदी के ऊपर आम जनमानस के द्वारा दिखाया गया भरोसा एवं विश्वास की जीत है, यह सनातन की जीत है यह राष्ट्रवादियों की जीत है। यह जीत दिखाती है कि मोदी के ऊपर भरोसा है कि मोदी है तो मुमकिन है। 2024 के चुनाव का यह एक झांकी है कार्यक्रम का संचालन नगर मंडल अध्यक्ष सुबोध चौधरी के द्वारा किया गया। कार्यक्रम में जिला उपाध्यक्ष संजय पांडे, सुनील मिश्रा, मीडिया प्रभारी मनोज कुमार मुन्ना, आईटी सेल जिला संयोजक राजीव झा, प्रफुल्ला चंद्र झा, अशोक कुशवाहा, ध्रुव नारायण त्रिपाठी, विनोद प्रसाद, अजय प्रसाद, अशोक राम, बद्री राय, मिथुन कुमार गुप्ता, मनीष कुमार, उद्धव सक्सेना सिंह के साथ सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित हुए।
रविवार, 3 दिसंबर 2023
मधुबनी : नरेंद्र मोदी के ऊपर आम जनमानस का भरोसा और विश्वास की हुई जीत : शंकर झा
Tags
# बिहार
# मधुबनी
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
मधुबनी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें