राज्य मंत्री श्री अजय भट्ट के सभागार में पहुंचते ही मेजर ए०एस०बजाज, ब्रिगेडियर उदय जावा, कर्नल मनीष वर्मा, कमांडर अनुभव रस्तोगी, सीनियर पायलट श्री दीपक छेत्री, भाजपा जिला अध्यक्ष श्री राकेश सिंह विद्यालय के ट्रस्टी श्री राजेश चंद्र मिश्र, प्रधानाचार्य श्री निखिल रंजन तथा उपस्थित अन्य ओहदेधारियों ने उठकर उनका स्वागत किया। माननीय राज मंत्री श्री अजय भट्ट द्वारा आसन ग्रहण करने के उपरांत पुष्प कुछ के द्वारा उनका स्वागत और अभिनंदन किया गया। तत्पश्चात् कार्यक्रम की एंकर नम्रता प्रियदर्शनी ने माननीय श्री अजय भट्ट, मेजर जनरल ए०एस० बजाज, ब्रिगेडियर उदय जावा, कर्नल मनीष वर्मा, विद्यालय के ट्रस्टी श्री राजेश चंद्र मिश्र, निदेशक इंजीनियर पॉल, प्रधानाचार्य श्री निखिल रंजन को दीप प्रज्वलन करने के लिए मंच पर आमंत्रित किया। विद्यालय के संगीत विभाग की शिक्षिका श्रीमती सुप्रिया मिश्रा के नेतृत्व में सुमधुर स्वागत गीत के साथ दीप प्रज्वलन संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम में मंच संचालन विद्या विहार आवासीय विद्यालय की छात्रा नम्रता प्रियदर्शिनी और सोनम ने किया। वहीं विद्यालय की कैडेट्स सुनिधि एवं साक्षी ने श्री अजय भट्ट के जीवनवृत पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर विद्या विहार के छात्र-छात्राओं एवं उपस्थित अन्य कैडेट्स के द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। एन०सी०सी० के कैडेट्स द्वारा कार्यक्रमों की प्रस्तुति का उद्देश्य सेना के कठिन जीवन- शैली, त्याग एवं बलिदान को दर्शाते हुए उन शहीदों को याद करना; जिन्होंने अपनी शहादत देकर हमारे जीवन को महफूज रखा है।
इस अवसर पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मेजर जनरल ए० एस० बजाज ने 35 बिहार झारखंड बटालियन और सभी कैडेट्स की ओर से माननीय राज मंत्री श्री अजय भट्ट जी को धन्यवाद दिया कि वह अपने व्यस्ततम समय सारणी से समय निकालकर यहां पधारे और कैडेट्स को मोटिवेट किया। उन्होंने विद्यालय की सुंदर व्यवस्था के लिए विद्यालय के ट्रस्टी और प्रधानाचार्य को भी धन्यवाद दिया। कार्यक्रम में उपस्थित राज्य मंत्री श्री अजय भट्ट एवं अन्य अतिथियों को धन्यवाद देते हुए विद्यालय के निदेशक इंजीनियर रंजीत कुमार पॉल ने कहा कि माननीय मंत्री जी ने उपस्थित कैडेट्स को जो शिक्षाएं दी है मुझे पूर्ण उम्मीद है कि वे आने वाले लंबे समय तक इसे याद रखेंगे। राज्य मंत्री के संबोधन में दिए गए तीन बातों का उन्होंने विशेष तौर पर उल्लेख किया कि संस्कार ,अनुशासन और अपने माता-पिता तथा पूर्वजों के प्रति कृतज्ञता का भाव रखना। उन्होंने कहा कि हमारी छात्राएं विद्यालय से संबंधित सभी कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर के भाग लेती हैं और आगे भी लेती रहेंगी। इसके साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम संपन्न हुआ और माननीय राज्य मंत्री श्री अजय भट्ट ने विद्यालय परिसर में कैडेट्स के द्वारा लगाए गए कैंपों का निरीक्षण किया। पत्रकारों को संबोधित किया, बच्चों से बातचीत किया। उत्साह, मार्गदर्शन, अनुशासन, कर्तव्य निष्ठा की प्रेरणा के साथ इस कार्यक्रम का समापन हुआ। इस अवसर पर विद्यालय परिवार के ट्रस्टी श्री राजेश चंद्र मिश्र सपत्नीक, निदेशक इंजीनियर रंजीत कुमार पॉल, प्रधानाचार्य श्री निखिल रंजन तथा विद्यालय के समस्त पदाधिकारी,पी०आर०ओ० राहुल शाण्डिल्य शिक्षक शिक्षिकाएं, छात्र-छात्राएं एवं विद्यार्थी उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें