सीहोर। शहर के बीएसआई मैदान पर रविवार को खेले गए केपीएल के फाइनल मैच में उभरते उज्जवल पालीवाल ने अपनी धमाकेदार पारी से सनसनी मचा दी। क्रिसेंट डायनेमिक के खिलाफ फाइनल मैच में उज्जवल ने अपने बल्ले से आग उगलते हुए मात्र 44 गेंद पर सात चौके और पांच छक्के की मदद से 86 रन की अर्धशतकीय ताबड़तोड़ पारी खेली। उनकी इस विस्फोटक पारी के दम पर इलेवन आल राउंडर ने 56 रन के विशाल अंतर से क्रिसेंट डायनेमिक को हराया। इस मौके पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में वरिष्ठ समाजसेवी सतीश चंद्र फैरी, विशेष अतिथि हरि सोनी, जिला क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव अतुल तिवारी, सुरेन्द्र रल्हन, वीरु वर्मा, नीरज चौरसिया, नवनीत तोमर, आशीष शर्मा, मनोज दीक्षित मामा सहित अन्य ने विजेता टीम सहित इस प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाडिय़ों को पुरस्कार प्रदान कर उत्साहवर्धन किया। रविवार को पहले बल्लेबाजी करने उतरी इलेवन आल राउंडर की शुरूआत खराब रही। सलामी बल्लेबाज के रूप में उतरे आदित्य अग्रवाल को क्रिसेंट की ओर से गेंदबाजी करते हुए तेज गेंदबाज चेतन मेवाड़ा ने चार रन और साथी खिलाड़ी जितेन्द्र जायसवाल को पांच रन पर निशांत ने पैवेलियन भेज दिया। इसके बाद क्रीज पर उतरे कप्तान गौरव पिचोनिया ने 17 गेंद पर 12 रन और उरेश भारती ने 40 गेंद पर 35 रन की शानदार पारी खेली। कप्तान गौरव के आउट होने के बाद पिच पर उतरे उज्जवल पालीवाल ने 44 गेंद पर 86 रन की विस्फोटक पारी की बदौलत निर्धारित 20 ओवर में छह विकेट के नुकसान पर 168 का विशाल स्कोर खड़ा किया। इधर क्रिसेंट डायनेमिक की ओर से गेंदबाजी करते हुए फरहान ने चार ओवर में 33 रन देकर दो विकेट, चेतन मेवाड़ा ने चार ओवर में 20 रन देकर एक विकेट, निशांत ने दो ओवर में 14 रन देकर एक विकेट के अलावा विशांक शिंदे ने चार ओवर में 33 रन देकर दो विकेट हासिल किए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी क्रिसेंट डायनेमिक की टीम निर्धारित 20 ओवर में सात विकेट खोकर मात्र 112 रन ही बना सकी। इलेवन आल राउंडर के घातक गेंदबाज अभय प्रजापति ने शुरूआती तीन विकेट नीरज 13 रन, राहुल को शून्य और टीम के कप्तान को पांच रन के निजी स्कोर पर आउट कर तगड़ा झटका दिया। इसके बाद राज कुशवाहा ने 33 रन, अंशु सोनी ने 20 रन और चेतन मेवाड़ा ने 20 रन की संघर्षपूर्ण पारी खेलकर सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। इलेवन की ओर से अभय प्रजापति ने चार ओवर में 17 रन देकर तीन विकेट, अबू वाकर, शाहिद और गौरव पिचोनिया ने एक-एक विकेट हासिल किए। इन खिलाडिय़ों ने किया शानदार प्रदर्शन डीसीए के मीडिया प्रभारी प्रियांशु दीक्षित ने बताया कि लगातार एक सप्ताह से अधिक चले आईपीएल की तर्ज केपीएल ट्राफी क्रिकेट प्रतियोगिता में चार टीमों को शामिल किया गया था। इसमें फाइनल मैच का मैन आफ द पुरस्कार उज्जवल पालीवाल, मैन आफ द सीरिज का पुरस्कार आदर्श राय को दस विकेट और 252 रन, सर्व श्रेष्ट गेंदबाज का पुरस्कार अभय प्रजापति को जिन्होंने सात मैच में 12 विकेट लिए के अलावा सर्व श्रेष्ठ बल्लेबाज के रूप में छह मैच में 290 रन बनाने वाले विस्फोटक बल्लेबाज अतुल कुशवाहा को दिया गया। इसके अलावा अतिथियों ने आयोजन को सफल बनाने वाले मदन कुशवाहा, नागेन्द्र व्यास, कैन्हया यादव को भी विशेष पुरस्कार प्रदान किया।
रविवार, 31 दिसंबर 2023
Home
मध्य प्रदेश
सीहोर : केपीएल के फाइनल में उज्जवल की मैच विनिंग पारी से इलेवन आल राउंडर बना विजेता
सीहोर : केपीएल के फाइनल में उज्जवल की मैच विनिंग पारी से इलेवन आल राउंडर बना विजेता
Tags
# मध्य प्रदेश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
मध्य प्रदेश
Labels:
मध्य प्रदेश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें