- काशी, निरंतर अस्तित्व में बनी रहने वाली विश्व की प्राचीनतम नगरी है : द्रौपदी मुर्मू
राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने दीक्षान्त समारोह में स्नातक, स्नातकोत्तर एवं पीएचडी उपाधि प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों एवं शोधार्थियों को बधाईदी। इस अवसर पर अतुल माहेश्वरी स्मृति स्वर्ण पदक एमए पत्रकारिता एवं जनसंचार की छात्रा आयुषी तिवारी को, सीता राम जिंदल फाउंडेशन स्वर्ण पदक एमसीए के छात्र विनय तिवारी व सुनंदा यति, प्रो. सीपी गोयल स्मृति स्वर्ण पदक एमएसडब्ल्यू की अंजली चौरसिया, स्नातकोत्तर कक्षा में सर्वोच्च अंक के लिए एमटीटीएम की छात्रा मनीषा मौर्या को डॉ. विभूति नारायण सिंह स्मृति स्वर्ण पदक दिया गया। जगदगुरु शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती स्वर्ण पदक एमए संस्कृत की छात्रा ट्विंकल पाठक को, डॉ. शंभू नाथ सिंह स्मृति स्वर्ण पदक एमए हिंदी के छात्र अभिषेक मौर्या को, राम जनम सिंह स्मृति स्वर्ण पदक एमए इतिहास के छात्र प्रीतम प्रसाद को, प्रो. दूधनाथ चतुर्वेदी स्मृति स्वर्ण पदक संसृता सिंह और डॉ. शरद बंसल स्मृति स्वर्ण पदक एमएफए के छात्र धीरज कुमार नीरज को दिया गया। स्नातक पाठ्यक्रम में सर्वोच्च अंक के लिए सगुन सिंह को डॉ. भगवान दास स्मृति स्वर्ण पदक, बीए संस्कृत में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने के लिए प्रो. अमरनाथ पांडेय स्मृति स्वर्ण पदक शिखा को और कृष्ण वासुदेव स्मृति स्वर्ण पदक एलएलबी में संजना उपाध्याय को दिया गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें