सीहोर : एक्यूपे्रशर चिकित्सा भारतीय संस्कृति की धरोहर : भारत गुप्ता - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 18 दिसंबर 2023

सीहोर : एक्यूपे्रशर चिकित्सा भारतीय संस्कृति की धरोहर : भारत गुप्ता

Accupressure-treatment-sehore
सीहोर। शहर के तहसील चौहारे स्थित रोटरी क्लब सीहोर के तत्वाधान में रविवार को एक्यूप्रेशर रिसर्च ट्रेनिंग एवं ट्रीटमेंट संस्थान जोधपुर राजस्थान द्वारा छह दिवसीय शिविर का आयोजन किया जा रहा है। रविवार की सुबह एक्यूप्रेशर रिसर्च ट्रेनिंग एवं ट्रीटमेंट छह दिवसीय शिविर का रोटरी क्लब के अध्यक्ष समाजसेवी भारत गुप्ता ने शुभारंभ करते हुए कहा कि एक्यूप्रेशर चिकित्सा भारतीय संस्कूति की धरोहर है, इसके नियमित अभ्यास से रोग ठीक होते है। इस चिकित्सा के द्वारा गठिया, सर्वाइकल, मोटापा, कमर दर्द, जोड़ों का दर्द, बवासीर, लिकोरिया, स्लिप डिक्स सर्वाइकल आदि जैसी अनेक बीमारियों का सफल इलाज एक्यूप्रेशर पद्धति से किया जाता है। भारत की प्राचीन पद्धति एक्यूप्रेशर की खोज आज से 600 वर्ष पुरानी पद्धति का आज भी उतना ही क्रेज है। रविवार को आयोजित शिविर के पहले दिन रोटरी क्लब सीहोर के तत्वाधान में आयोजित छह दिवसीय शिविर का डॉ. कैलाश अग्रवाल के आतिथ्य में शुभारंभ किया गया था। इस मौके पर एक्यूप्रेशर रिसर्च ट्रेनिंग एवं ट्रीटमेंट संस्थान जोधपुर राजस्थान की टीम के अलावा क्लब की ओर से शैलेन्द्र श्रीवास्तव, कपिल अग्रवाल, अमित निगोदिया, हरीश शर्मा, राजेन्द्र चौधरी, जॉली कुरियन, अमित सोनी, डॉ. गट्टानी आदि शामिल थे। रोटरी क्लब सीहोर के अध्यक्ष भारत गुप्ता ने बताया कि इस छह दिवसीय शिविर में रजिस्ट्रेशन के बाद इलाज फ्री किया जाएगा। सुबह साढ़े नौ बजे से दोपहर साढ़े बारह बजे और दोपहर साढ़े तीन बजे से रात्रि सात बजे तक शिविर लगाया जाएगा। रविवार से लगाया जाने वाला यह शिविर आगामी 22 दिसंबर तक लगाया जाएगा। 

कोई टिप्पणी नहीं: