पटना : युवा मोदी के खेल को समझो तभी बदलेगी भारत की तस्वीर : डा अखिलेश - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 18 दिसंबर 2023

पटना : युवा मोदी के खेल को समझो तभी बदलेगी भारत की तस्वीर : डा अखिलेश

Bihar-congress-attack-modi
पटना। बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष डा0 अखिलेश प्रसाद सिंह ने कहा कि आज युवाओं की सबसे बड़ी समस्या है बेरोजगारी। मोदी जी ने कहा था कि हर साल दो करोड़ नौकरी देंगे मतलब दस साल में बीस करोड़। आप उसका हिसाब मांगिए। युवा वर्ग को जागृत करने का जिम्मा आपके हाथ में है। धार्मिक उन्माद और नफरत फैलाने की साजिश चल रही है। ताकि इन बुनियादी सवालों से जनता का ध्यान भटकाया जा सके। युवा वर्ग अगर इस खेल को समझ गए तो भारत की तस्वीर बदल सकती है। इसलिए प्रोएक्टिव बनिए। वे रविवार को पार्टी मुख्यालय सदाकत आश्रम में आयोजित प्रदेश युवा कांग्रेस की कार्यकारिणी समिति के बैठक को सम्बोधित कर रहे थे। डा0 सिंह ने प्रदेश भर से आये पदाधिकारियों एवं जिलाध्यक्षों का आह्वान करते हुए कहा कि देश विकट स्थिति से गुजर रहा है और कांग्रेस के सामने 1977 से ज्यादा बड़ी लड़ाई है जो बगैर यूथ कांग्रेस के समर्थन से कारगर ढंग से नहीं लड़ी जा सकती। उन्होंने यूथ कांग्रेस के नेता एवं  कार्यकर्ता  को विश्वास दिलाया कि आने वाले चुनाव में युवा कांग्रेस की पूरी हिस्सेदारी सुनिश्चित करने में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे। इस अवसर पर अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के प्रभारी सचिव अजय कपूर ने युवा कांग्रेस के अपने पुराने दिनों को याद करते हुए कहा कि युवा कांग्रेस वास्तव में पार्टी की सेना के रूप में काम करती रही है और मौजूदा हालात में इसे फिर से अपने पुराने तेवर में वापस आना होगा। कार्यकारिणी की बैठक प्रदेश युवा कांग्रेस के अध्यक्ष शिव प्रकाश गरीब दास के नेतृत्व में सम्पन्न हुई जिसमें युवा कांग्रेस के बिहार प्रभारी बरिन्दर सिंह ढिल्लो खास तौर पर सम्मिलित हुए। इसमें प्रदेश भर के सैंकड़ो युवा नेता व कार्यकर्त्ता शामिल हुए। आज के कार्यक्रम में शामिल होने वाले नेताओं में शामिल हैं - ब्रजेश पाण्डेय, आशुतोष त्रिपाठी, अमरदीप कुमार, करूण नंदन पासवान, खुर्रम, खुशबू कुमारी, पूनम यादव, विकास कुमार झा, रूद्रमा आर्या, विकास सिंह,कौशल कुमार सिंह, विशाल कुमार यादव, एवं सोनू ठाकुर। 

कोई टिप्पणी नहीं: