पटना : कैमूर में चने का साग खोंटने के चलते छात्रा की हत्या, आरोपियों की गिरफ्तारी हो : माले - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 22 दिसंबर 2023

पटना : कैमूर में चने का साग खोंटने के चलते छात्रा की हत्या, आरोपियों की गिरफ्तारी हो : माले

cpi-ml-kunal
पटना, 22 दिसंबर, भाकपा-माले राज्य सचिव कुणाल ने कैमूर जिले के चैनपुर नगर-पंचायत के वार्ड नंबर-8 की 14 वर्षीय सुंदरी कुमारीकी हत्या की कड़ी निंदा की है और अपराधियों की अविलंब गिरफ्तारी की मांग की है. भाकपा-माले के कैमूर जिला सचिव विजय यादव के नेतृत्व में एक जांच टीम ने इस बर्बर घटना की जांच की. जांच टीम के हवाले से उन्होंने कहा कि मध्य विद्यालय हाटा की आठवीं की छात्रा सुंदरी कुमारी 20 दिसंबर की शाम स्कूल से शाम 4 बजे घर की ओर निकली और बीच रास्ते अपनी सहपाठी सत्यम कुमारी के साथ बगल के नंदना गांव के बधार में चने का साग खोंटने चली गई. इसपर खेत के मालिक 50 वर्षीय रामऔतार यादव ने लोहबंदा से सुंदरी कुमारी की पिटाई शुरू कर दी और फिर उसी की ओढ़नी से उसका गला दबाकर अधमरा कर दिया. रामऔतार यादव दबंग और मनबढ़ुए किस्म के आदमी बताए जाते हैं. राहगीरों ने लड़की को घर तक पहुंचाया, लेकिन घर पहुंचने के पहले ही उसकी मौत हो चुकी थी. सुंदरी की सहेली किसी प्रकार जान बचाकर भाग निकली. सुंदरी कुमारी के पिता जितेन्द्र राम दलित समुदाय से आते हैं और मजदूरी का काम करते हैं. भाकपा-माले की जांच टीम ने पीड़ित परिवार से मुलाकात की. जांच टीम में भाकपा-माले के जिला सचिव विजय यादव के अलावा जिला कार्यालय सचिव मोरध्वज सिंह, अखिल भारतीय किसान महासभा के जिला सचिव बबन सिंह, चैनपुर प्रखंड कमेटी के सचिव सिंगासन राम, विनोद राम और उपेन्द्र राम शामिल थे. जांच टीम ने पीड़ित परिवार को 20 लाख रुपए मुआवजा, सरकारी नौकरी, प्रधानमंत्री आवास योजना से पक्का मकान बनाने, और अभियुक्त की तत्काल गिरफ्तारी कर स्पीडी ट्रायल चलाकर सजा देने की मांग की है. भाकपा-माले ने 23 दिसंबर 2023 को जिला मुख्यालय भभुआ में आक्रोश मार्च निकालने का फैसला किया है.

कोई टिप्पणी नहीं: