मधुबनी : गोपालगंज को 4 विकेट से हराकर अगले चक्र में पहुंचा मधुबनी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 9 दिसंबर 2023

मधुबनी : गोपालगंज को 4 विकेट से हराकर अगले चक्र में पहुंचा मधुबनी

  • मैन ऑफ द मैच का का पुरस्कार कप्तान आयुष राज को दिया गया।

Madhubani-beat-gopalganj
मधुबनी, जिला एस जी एफ आई विद्यालय बालक अंडर 17 क्रिकेट टीम ने गोपालगंज क्रिकेट टीम को 4 विकेट से हराकर अगले चक्र में प्रवेश कर लिया है। वीर कुँवर सिंह स्टेडियम पटना में चल रही राज्य स्तरीय अन्तर जिला एस जी एफ आई विद्यालय बालक अंडर 17 क्रिकेट प्रतियोगिता में शनिवार को खेले गए मैच में गोपालगंज क्रिकेट टीम टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 114 रन बनाया। आदित्य कुमार 30 रन , विवेक 12 रन और संजय 10 रन बनाया। मधुबनीं जिला क्रिकेट टीम के गेंदबाज कप्तान आयुष राज ने 3 विकेट, मुहम्मद कलीम ने 2 विकेट और आयुष राज ने 1 विकेट लिया। जबाब में बल्लेबाजी करते हुए मधुबनी जिला की टीम ने 18.2 ओवर में 6 विकेट खोकर जीत के लिए 115 रन बनाकर मैच 4 विकेट से जीत लिया। आदित्य कुमार ठाकुर 40 रन, संजन कुमार 30 रन और कप्तान आयुष राज ने 18 रन बनाया। गोपालगंज टीम के गेंदबाज विवेक ने 2 विकेट लिया। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मधुबनी टीम के कप्तान आयुष राज को दिया गया। टीम मैनेजर मुहम्मद आलमगीर व टीम कोच संजीब कुमार सुमन " ब्रेट ली"  ने बताया कि कल रबिवार को मधुबनी जिला क्रिकेट टीम का मैच सहरसा जिला क्रिकेट टीम से होगा। मधुबनी जिला क्रिकेट टीम की जीत पर शुभकामनाएं और बधाई देने बालों में शारिरिक शिक्षक सुनील कुमार ठाकुर, राकेश कुमार गुड्डू, वसी अहमद, राकेश रौशन, हरे राम सिंह, नवनीत कुमार, रबिन्द्र सिंह, जतन कुमार, दिवाकर झा, सर्वेश मिश्रा सहित अन्य क्रिकेट प्रेमी शामिल हैं।

कोई टिप्पणी नहीं: