कार्यक्रम के अवसर पर छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए श्री सेठ ने अपनी जीवन यात्रा, उपलब्धियों और मिशन के बारे में जानकारी साझा की। उन्होंने बिजली और पानी के संरक्षण, अपशिष्ट पृथक्करण और पुनर्चक्रण कैसे करें; उसके तरीकों के बारे में विस्तार पूर्वक बच्चों को बताया। उन्होंने युवाओं में बढ़ती अवसादों की चर्चा की तथा उससे बचने के लिए योग और श्वास से संबंधित व्यायाम से होने वाले फायदों जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की। उन्होंने पर्यावरण संरक्षण, भारतीय सांस्कृतिक विरासत के संरक्षण के महत्व, एकाग्रता और धैर्य के महत्व जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर सविस्तार प्रकाश डाला। भारतीय संस्कृति और पुरातन संगीत से युवाओं को जोड़ने के साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण के प्रति लोगों में जागरूकता लाने के इरादे से कश्मीर से कन्याकुमारी के लिए साइकिल यात्रा पर निकले स्पिक मैके के संस्थापक पद्मश्री डॉ. किरण सेठ ने एकाग्रता के लिए शास्त्रीय संगीत को बेहतर बताते हुए विद्यालय के संगीत शिक्षकों से आग्रह किया कि वे विद्यार्थियों को शास्त्रीय संगीत की शिक्षा जरूर दें। स्वयं अपना अनुभव बताते हुए उन्होंने कहा कि वे प्रतिदिन 2 घंटे शास्त्रीय संगीत अवश्य सुनते हैं। यह न सिर्फ मानसिक तनाव से दूर रखता है बल्कि एकाग्रता और विषय पर फोकस करना भी सिखाता है। उन्होंने इस दौरान सांस लेने और मन को एकाग्र करने का प्राणायाम का छात्रों को रिहर्सल करवाया । अपनी यात्रा के अनुभव को साझा करते हुए उन्होंने बताया कि कई बार ऐसे हालात उत्पन्न हो जाते थे कि लगता, अब मैं आगे की यात्रा तो कर ही नहीं सकता, वापस लौटना होगा। लेकिन दूसरे ही क्षण वे अपने मन को नियंत्रित करते हुए उत्साह पूर्वक आगे बढ़ जाते थे।
पूर्णिया के शिक्षाविदों, नेताओं और नागरिकों के साथ बातचीत के दौरान उन्होंने फिर से उन्हीं विषयों पर बात की। उपस्थित लोगों में भाजपा से श्री राकेश सिंह, श्री पंकज श्रीवास्तव, विमल आवासीय विद्यालय से श्री मनोरंजन, माउंट कार्मेल इंग्लिश स्कूल से श्री उदय शंकर प्रसाद चौधरी, सुदामा विद्या निकेतन से श्री ऋतुराज आदि शामिल थे। इस अवसर पर डॉ किरण सेठ ने विद्यार्थियों एवं अन्य लोगों के सवालों के जवाब भी दिए। छात्रों ने उनके मिशन से संबंधित, फिटनेस से संबंधित तथा अन्य कई प्रकार के सवाल किए । स्पिक मैके के श्री स्वरूप दास, श्री सत्यप्रिय दत्ता, श्री विजय नंदन प्रसाद, श्री अमरनाथ झा ने श्री राजेश चंद्र मिश्रा, श्री राहुल शांडिल्य सहित विद्या विहार ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के अधिकारियों के साथ यात्रा का समन्वय प्रदान किया!! विद्या विहार ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के संस्थापक श्री रमेश चंद्र मिश्रा ने यात्रा के आयोजन में मदद करने वाले सभी लोगों को बधाई दी और धन्यवाद दिया। कार्यक्रम के दौरान स्पिक मैके (पूर्णिया चैप्टर) के दिवंगत संरक्षक श्री रमेश अग्रवाल जी को विशेष श्रद्धांजलि अर्पित की गई। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के ट्रस्टी श्री राजेश चंद्र मिश्र, प्रधानाचार्य श्री निखिल रंजन एवं प्रशासक श्री अरविंद सक्सेना ने शॉल और मोमेंटो प्रदान कर डॉ० किरण सेठ को सम्मानित किया। विद्यालय के प्रशासक श्री चंद्रकांत झा ने डॉ० किरण सेठ के प्रति धन्यवाद ज्ञापन किया। इस अवसर पर विद्यालय के ट्रस्टी श्री राजेश चंद्र मिश्र, निदेशक श्री रंजीत कुमार पॉल, संयुक्त निदेशक श्री देवेंद्र नाथ चौधरी, श्री अरविंद सक्सेना , श्री जी०सी० सिंह, श्रीमती प्रीति पाण्डेय, श्री राहुल शांडिल्य,श्री गोपाल झा, श्रीमती सुप्रिया मिश्रा, श्रीमती वीणा पाण्डेय, श्रीमती अजिता मिश्रा तथा विद्यालय के सभी अन्य शिक्षक- शिक्षिकाएं एवं छात्र उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें