- कराटे प्रदर्शन तथा कलर बेल्ट परीक्षा में शहर के खिलाडिय़ों ने दिखाया दम, खिलाडिय़ों ने हासिल की ब्लैक बेल्ट
एसोसिएशन के मीडिया प्रभारी प्रियांशु दीक्षित ने बताया कि प्रतियोगिता में ब्लैक बेल्ट हासिल करने में सबसे अधिक कराटे खिलाड़ी शहर के अलावा आस-पास के ग्रामीण क्षेत्र के रहे। ब्लैक बेल्ट हासिल करने वाले खिलाडिय़ों में बालिका वर्ग में राशि अग्रवाल-साधना परमार शामिल है, वहीं फस्र्ट डिग्री ब्लैक बेल्ड हासिल करने वालों में ग्राम गुडभेला के राजकुमार चंद्रवंशी, सीहोर के अनिल पुरविया और पंकज वर्मा शामिल है। इसके अलावा सीहोर ब्लाक के येलो बेल्ट हासिल करने वालों में 15, ओरेंज में 12, ग्रीन में 18, ब्लू में आठ, पर्पल ब्लू में 10 और ब्राउन में 20 कराटे खिलाड़ी शामिल है। विजेता खिलाडिय़ों को प्रशिक्षण देते हुए एसोसिएशन के कोच श्री ठाकुर ने कहा कि कराटे में ब्लैक बेल्ट हासिल करने के लिए क्या करना पड़ता है। यह बहुत आसान नहीं है, ऐसा करने के लिए वर्षों के समर्पण और अभ्यास की आवश्यकता होती है। ब्लैक बेल्ट हासिल करना आपको उस किसी भी चीज़ से आगे ले जाएगा जिसके लिए आपने खुद को सक्षम माना होगा। इस तरह के आयोजन से खिलाडिय़ों में खेल कौशल और खेल के प्रति ललक बढ़ती है जिससे खिलाड़ी कम उम्र में मंच को हासिल कर लेते हैं। उन्होंने बताया कि एसोसिएशन द्वारा समय-समय पर इस तरह के आयोजन करा कर छोटी उम्र के बच्चों और युवाओं को मंच देने की कयामत जारी रहेगी। कराटे खेलने को लेकर शहर के खिलाडिय़ों का दबदबा शुरू से ही देखने को मिला है उसे कायम रखने के लिए फेडरेशन हमेशा लगा रहेगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें