सीहोर। शहर को प्लास्टिक मुक्त बनाने के लिए नगर पालिका अधिकारियों ने सख्ती शुरू कर दी है। बुधवार को नगर पालिका अध्यक्ष प्रिंस राठौर ने स्वयं कोतवाली चौराहे से मेन रोड तक अमले के साथ पहुंचकर दुकानदारों से नगर पालिका द्वारा चलाई जा रही इस मुहिम में सहयोग प्रदान करने की अपील करते हुए समझाइश दी कि पालीथिन का उपयोग करने वाले के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। वहीं अमले का कहना है कि अब तक पचास हजार से अधिक की चालानी कार्रवाई हो चुकी है। चालान भी किया गया। फिर भी दुकानदार सुधरने का नाम का नाम नहीं ले रहे। गत दिनों नगर पालिका में एक बैठक का आयोजन किया गया था, शहर को प्लास्टिक मुक्त बनाएं। सिंगल यूज पालीथिन का उपयोग करने वाले पर कार्रवाई की जाएगी। सीहोर को प्लास्टिक मुक्त बनाने में सहयोग करने वालों को सार्वजनिक रूप से सम्मानित किया जाएगा। लोगों से भी अपील की गई है कि अब थैले का उपयोग करें और बाजार के लिए निकलें तो थैला लेकर निकलें जिसमें समान रख सकें। उन्होंने पॉलीथिन बैन करने की बात कही। पर्यावरण संरक्षण को लेकर लोगों से अपील कर मुहिम चलाई जाएगी जिसमें लोगों से निवेदन किया जाएगा कि प्लास्टिक का उपयोग न खुद करें और ना ही दूसरे को करने दें। उपयोग करते पाए जाने पर जुर्माना वसूला जाएगा। पॉलीथिन कभी नष्ट नहीं होती है। इससे पर्यावरण को भी नुकसान पहुंचता है। पेय या खाद्य पदार्थ पॉलीथिन में रखने से स्वास्थ्य पर भी बुरा असर पड़ता है। इसलिए पॉलिथीन का उपयोग करने वालों के खिलाफ नगर पालिका की स्वच्छता टीम ने कार्रवाई कर रही है।
बुधवार, 27 दिसंबर 2023
सीहोर : प्लास्टिक मुक्त सीहोर मुहिम शुरू सहयोग करने वाले होंगे सम्मानित
Tags
# मध्य प्रदेश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
मध्य प्रदेश
Labels:
मध्य प्रदेश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें