बिहारशरीफ : केंद्रीय जिला पुस्तकालय के प्रबंधकारिणी समिति के पुनर्गठन को लेकर बैठक - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 9 दिसंबर 2023

बिहारशरीफ : केंद्रीय जिला पुस्तकालय के प्रबंधकारिणी समिति के पुनर्गठन को लेकर बैठक

Library-development-bihar-sharif
नालंदा। केंद्रीय जिला पुस्तकालय धनेश्वर घाट, बिहारशरीफ के प्रबंधकारिणी समिति के पुनर्गठन को लेकर आज जिलाधिकारी श्री शशांक शुभंकर की अध्यक्षता में बैठक आहूत की गई। प्रबंधकारिणी समिति का गठन 3 वर्षों की अवधि के लिये किया जाता है।पूर्व में गठित समिति की मियाद पूरी हो चुकी है इसलिए इसका पुनर्गठन किया जा रहा है। जिलाधिकारी 15 सदस्यीय प्रबंधकारिणी समिति के पदेन अध्यक्ष हैं तथा जिला शिक्षा पदाधिकारी पदेन सदस्य सचिव हैं। साथ ही जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, पुस्तकालयाध्यक्ष तथा जिला मुख्यालय के किसी राजकीयकृत उच्च विद्यालय के विभाग द्वारा नामित प्राचार्य इसके पदेन सदस्य होंगे। इसके अतिरिक्त 10 अन्य सदस्यों को विभागीय प्रावधानों के तहत नामित किया जायेगा। जिलाधिकारी ने इन 10 सदस्यों को विभागीय प्रावधान के अनुरूप नामित करते हुये प्रबंधकारिणी समिति के पुनर्गठन के लिए विभाग को अनुमोदन के लिए प्रताव भेजने को कहा। विभागीय प्रावधान के अनुसार पूर्णकालिक पुस्तकालयाध्यक्ष की नियुक्ति होने तक जिला मुख्यालय के राजकीयकृत उच्च विद्यालय के पुस्तकालयाध्यक्ष में से किसी उपयुक्त व्यक्ति को अतिरिक्त प्रभार दिया जाना है। इस प्रावधान के अनुरूप जिला मुख्यालय के पुस्तकालयाध्यक्षों में से साक्षात्कार के आधार पर उपयुक्त व्यक्ति को तत्काल केंद्रीय जिला पुस्तकालय का अतिरिक्त प्रभार देने की व्यवस्था की जा रही है। जिलाधिकारी ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को पुस्कालय से संबंधित सभी दस्तावेजों को तत्काल अपने नियंत्रण में रखने को कहा।बैठक में नगर आयुक्त, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, वर्त्तमान पुस्तकालयाध्यक्ष आदि मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं: