बिहार : विभिन्न ग्राम पंचायतों में चली ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा रथ - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

  
प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 11 दिसंबर 2023

demo-image

बिहार : विभिन्न ग्राम पंचायतों में चली ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा रथ

  • केन्द्रीय योजनाओं के बारे में ग्रामीणों को दी गयी जानकारी
  • मुज़फ़्फ़रपुर के मीनापुर में भारत सरकार के सलाहकार अश्वनी कुमार ने कार्यक्रम का निरीक्षण किया

IMG-20231211-WA0028
पटना, 11 दिसंबर, विकसित भारत संकल्प यात्रा रथ, केंद्र सरकार की योजनाओं को लेकर ग्रामीणों को  जागरूक करने के लिए सोमवार (11 दिसंबर, 23) को बिहार राज्य के विभिन्न जिलों के विभिन्न ग्राम पंचायतों में चली। मुज़फ़्फ़रपुर, सीतामढ़ी, वैशाली आदि में जागरूकता रथ ग्राम पंचायतों में पहुंची तब केन्द्र सरकार की योजनाओं तथा उससे होने वाले लाभों की जानकारी लेने बड़ी संख्या में ग्रामीण पहुंचे, जो काफी उत्सुक और खुश दिखे। विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत जागरुकता रथों के माध्यम से ग्राम पंचायतों में  ग्रामीणों को केंद्र सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के बारे में अवगत कराया जा रहा है। मुज़फ़्फ़रपुर के मीनापुर में भारत सरकार के सलाहकार अश्वनी कुमार ने निरीक्षण किया और भारत सरकार के योजनाओं के बारे में लोगों को बताया। ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा रथ’ से सरकार द्वारा जनजातीय समाज की कल्याण कारी योजनाओं की जानकारी वीडियो के माधयम से दी गई, साथ ही, प्रचार सामग्रियों का नि:शुल्क वितरण ग्रामीणों के बीच किया गया। मौके पर रथ के साथ आये अधिकारियों ने सभी ग्रामीणों और अन्य लोगों को भारत को 2047 तक आत्मनिर्भर और विकसित राष्ट्र बनाने, गुलामी की मानसिकता को जड़ से उखाड़ फेंकने, देश की समृद्ध विरासत पर गर्व करेंने, भारत की एकता को सुदृढ़ करेंने, देश की रक्षा करने वालो को सम्मान करने तथा  नागरिक होने का कर्तव्य निभाने को लेकर शपथ दिलाई। इस अवसर विभिन्न विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।


कार्यक्रम स्थल पर आयुष्मान भारत, उज्ज्वला योजना, पीएम किसान योजना, मोटा अनाज तथा अन्य सरकारी योजनाओं की जानकारी चलचित्र और सम्बंधित अधिकारियों द्वारा दी गई, इस अवसर पर  भारत सरकार की योजनाओं के लाभार्थी भी कार्यक्रम  स्थल आये, उन्होंने सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की सार्वजानिक तौर पर प्रशांस करते हुए अपनी बातें भी रखी। रथ को लेकर ग्रामीणों के बीच उत्साह देखा गया। मौके पर चिकित्सा शिविर लगा कर लोगों का नि:शुल्क इलाज और मुफ्त दवा का वितरण किया गया। जबकि मोटा अनाज पर विशेष जानकारी ग्रामीणों एवं लोगों को दी गई और अधिक से अधिक मोटा अनाज उपजाने तथा प्रयोग में लाने का आह्वान किया गया। साथ ही ड्रोन से खेतों में कीटनाशकों के छिड़काव की नई तकनीक का डेमो दिखाया गया।  ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा रथ’ का उद्देश्य है इसके मध्यम से केंद्र सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के बारे में ग्रामीणों को जानकारी देना। 'विकसित भारत संकल्प यात्रा', भारत सरकार की अब तक की सबसे व्यापक पहुंच वाली पहल है। समावेशी विकास के दृष्टिकोण पर आधारित इस यात्रा के माध्यम से यह सुनिश्चित करने का निरंतर प्रयास किया जा रहा है कि सरकारी योजनाओं का लाभ देश के हर कोने में शत- प्रतिशत लाभार्थियों तक पहुंचे। 

कोई टिप्पणी नहीं:

undefined

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *