वाराणसी : चौपालों के जरिए गांवों में ही किया गया समस्याओं का समाधान : पूनम मौर्या - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 30 दिसंबर 2023

वाराणसी : चौपालों के जरिए गांवों में ही किया गया समस्याओं का समाधान : पूनम मौर्या

  • गांव चौपालों में प्राप्त 11635 शिकायतो में 11000 का निस्तारण गांवो में ही किया गया, काशी सांसद ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन आगामी माह में प्रस्तावित
  • समस्त स्कूल, कॉलेज, विश्वविद्यालय के शत-प्रतिशत बच्चों का प्रतियोगिता में पंजीकरण कराया जाएं : डीएम

Kashi-chaupal
वाराणसी (सुरेश गांधी) जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्या ने कहा कि सरकार गांवों तक जाकर लोगो की समस्याओं से अवगत होते हुए उसका गांवों में ही समाधान किया गया। इस एक वर्ष में ग्राम चौपाल के अंतर्गत जनपद में 835 ग्राम चौपाल का आयोजन किया गया, जिसमें कुल 11635 शिकायतों के सापेक्ष 11600 शिकायतों का समाधान कर दिया गया। उन्होंने बताया कि इस ग्राम चौपाल का बहुत ही सकारात्मक परिणाम रहा। ग्रामीण लोगो को अपनी समस्याओं का समाधान अपने ही गांव में मौजूद रहकर कराये जाने का मौका मिला। ग्राम चौपाल आयोजन के एक वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर शनिवार को कमिश्नरी कार्यालय सभागार में पत्र-प्रतिनिधियों से वार्ता करते हुए पूनम मौर्या ने बताया कि एक वर्ष पूर्व उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य द्वारा ग्राम चौपाल का शुरुआत किया गया था। जिलाधिकारी एस. राजलिंगम ने बताया कि आगामी जनवरी माह में काशी के धार्मिक, सांस्कृतिक, ऐतिहासिक, मंदिर, घाट, संगीत, पत्रकारिता आदि विषयों से संबंधित उपलब्धियां पर आधारित “काशी सांसद ज्ञान प्रतियोगिता“ का आयोजन किया जा रहा है। जिसमे स्थानीय सांस्कृतिक, आध्यात्मिक, भौगोलिक आदि से संबंधित लगभग  5000 प्रश्नोत्तरी तैयार किया गया है। जिसका मुख्य उद्देश्य काशी के संबंध में लोगो को प्रश्नोत्तरी के माध्यम से जागरूक किया जाना है। उन्होने बताया कि प्रतियोगिता में कक्षा 1 से 8, कक्षा 9 से 12, कॉलेज विश्वविद्यालय तथा अन्य आमजन, व्यक्तियों द्वारा कुल 4 कैटेगरी में प्रतिभाग किया जाएगा। प्रतियोगिता स्कूल, कॉलेज स्तर पर 23 जनवरी, गांव, वार्ड स्तर (अन्य व्यक्ति) 24 जनवरी को, विकास खंड जोनल (स्कूल कॉलेज) 29 जनवरी को, विकास खंड जोनल (अन्य व्यक्तियों) द्वारा 30 जनवरी को तथा जिला स्तर पर फाइनल सभी स्तर के 03 फरवरी 2024 को प्रस्तावित है। प्रतियोगिता हेतु ऑनलाइन पंजीकरण प्रारंभ है। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल भी मौजूद रहे।


लगाएं गए समूह स्टॉल

समूह द्वारा उत्पादित उत्पाद के लगाये गए स्टाल का जिला पंचायत अध्यक्षा पूनम मौर्या द्वारा फीता काटकर किया गया। अध्यक्षा द्वारा स्टाल का अवलोकन भी किया गया। इस दौरान समूह की महिलाओं से उत्पाद बनाने के तरीके को समझा गया। समूह की महिलाओं द्वारा स्टाल भ्रमण में अध्यक्षा को गुलाब के फुल देकर उनका सम्मान किया गया। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा बताया गया कि ग्राम चौपाल के माध्यम से सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के छूटे हुए लाभार्थियों को जोड़ा गया है। उनकी छोटी तथा बड़ी समस्या का ग्राम स्तर पर समाधान किया गया है। जनता को अपनी समस्याओं कार्यों के निष्पादन के लिए विकास खंड मुख्यालय तथा जनपद मुख्यालय पर नहीं आना पड़ता है, गांव की समस्याओं का गांव में ही समाधान किया जा रहा है। जिलाधिकारी द्वारा समूह की महिलाओं द्वारा बनाये जाने वाले उत्पाद को समूह द्वारा बनाये गए ब्राण्ड के अन्तर्गत विक्रय करने हेतु निर्देशित किया गया, जिससे उत्पाद न केवल लोकल बिक्रय हो बल्कि बड़े बाज़ार में इसकी बिक्री को बढाया जा सकें। समूह की महिलाओं द्वारा संचालित काशी प्रेरणा कैफे को सराहा गया। इस मौके पर उत्कृष्ट कार्य करने वालों को अध्यक्ष एवं जिलाधिकारी द्वारा अभिषेक सिंह ब्लाक प्रमुख हरहुआ, आराजी लाइन सेव पुरी काशी विद्यापीठ एवं बड़ागांव को प्रशस्ति पत्र वितरित किया गया। इसके अतिरिक्त उत्कृष्ट कार्य करने पर प्रत्येक विकास खंड के एक-एक ग्राम प्रधान, सचिव, पंचायत सहायक एवं बीएमएम मंजूलता को सम्मानित किया गया। इस मौके पर जिला विकास अधिकारी अशोक कुमार, परियोजना निदेशक विनोद राम त्रिपाठी, उपायुक्त (श्रम रोजगार) संदीप कुमार सिंह, उपायुक्त (स्वतः रोजगार) निर्मल कुमार द्विवेदी, ब्लाक प्रमुख चिरईगाँव तथा हरहुआ की गरिमामयी उपस्थिति में सम्पन्न हुआ।

कोई टिप्पणी नहीं: