जयनगर/मधुबनी, जिले के जयनगर में माँ अन्नपूर्णा महिला मंच, जयनगर के द्वारा जरूरतमंद महिलाओं/लड़कियों एवं छात्राओं को उनके बीच में जाकर निःशुल्क सेनेटरी पैड वितरण किये गए। इस मौके पर संस्था की अध्यक्ष कामिनी साह ने बताया की इस मुहिम से प्रेरित होकर महामारी से होने वाली बीमारियों से बचाव और सेनेटरी पेडस के इस्तेमाल के तरीके पर जोर देकर इसके इस्तेमाल और फायदे के बारे में बताया। बता दें कि जयनगर में माँ अन्नपूर्णा महिला मंच के तत्वावधान में जयनगर प्रखंड के नगर पंचायत क्षेत्र के कमला रोड इस्तिथ काली मंदिर के समीप में रविवार को 100 महिलाओं एवं बच्चियों के बीच दो-दो पैकेट सैनिटरी पैड का वितरण किया गया। महिलाओं एवं बच्चियों को यह पैड पूरी तरह मुफ्त दिया गया। इस दौरान संस्था की एक्टिव सदस्या सरिता कुमारी ने इन लोगों को मासिक धर्म के बारे में जानकारी भी दी गई एवं इस दौरान लापरवाही से होने वाली समस्याओं को भी बताया। वहीं, संस्था की एक्टिव सदस्या सबिता देवी ने बताया कि मासिक चक्र के दौरान खुद को स्वच्छ रखकर गंभीर बीमारियों से बचा जा सकता है। वहीं, संस्था की एक्टिव सदस्या सह प्रशिक्षक मुन्नी देवी ने बताया कि माहवारी के दौरान गंदे कपड़े का प्रयोग करने से गंभीर बीमारी भी हो सकती है। इससे हमेशा संक्रमण का खतरा बना रहता है। इसलिए पैड का वितरण किया जा रहा है और इन्हें बताया भी जा रहा है कि पैड का ही उपयोग आपसभी करें। इस अवसर पर संस्था के मुख्य संयोजक अमित कुमार राउत ने बताया कि इस दौरान महिलाओं को महिला जन्य बीमारी उपचार एवं इसमें सैनिटरी पैड की उपयोगिता के बारे में बताया गया है। उन्होंने यह भी बताया कि महिलाओं को समझाया गया है कि काफी कम कीमत में सैनिटरी पैड का उपयोग कर वे बड़ी बीमारी से बच सकती हैं। इस मौके पर संस्था के रानी कुमारी, अविनाश पंजीयार, संतोष शर्मा, सुमित कुमार राउत एवं अन्य कई उपस्थित थे। इस मौके पर स्थानीय सैकड़ो महिलाएं मौजूद रहीं।
सोमवार, 4 दिसंबर 2023
Home
बिहार
मधुबनी
मधुबनी : माँ अन्नपूर्णा महिला मंच ने जयनगर में सेनेटरी पैड वितरण कर चलाया गया अभियान
मधुबनी : माँ अन्नपूर्णा महिला मंच ने जयनगर में सेनेटरी पैड वितरण कर चलाया गया अभियान
Tags
# बिहार
# मधुबनी
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
मधुबनी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें