वाराणसी : काशी से काबा की उड़ान शुरू करने की मांग - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 21 दिसंबर 2023

वाराणसी : काशी से काबा की उड़ान शुरू करने की मांग

  • हज कमेटी सदस्य सरवर सिद्दीकी ने प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री को भेजा पत्र
  • काशी से काबा की उड़ान शुरू करने से काशी समेत पूर्वांचल के जायरीनों को काफी सहूलियतें मिलेंगी

Demand-flight-kashi-to-kaba
वाराणसी (सुरेश गांधी) उत्तर प्रदेश हज कमेटी के सदस्य सरवर सिद्दीकी ने प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर काशी से काबा की उड़ान पुनः शुरू कराने की मांग की है। उन्होंने कहा कि काशी से काबा की उड़ान शुरू करने से काशी समेत पूर्वांचल के जायरीनों को काफी सहूलियतें मिलेंगी, जबकि जखनउ से उन्हें तमाम परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इसके पहले काशी से काबा की उड़ान होती थी। उन्होंने कहा कि जिस तरह से उनकी मांग पर हज फार्म 2024 की अंतिम तिथि 20 दिसम्बर से बढ़ाकर 15 जनवरी तक की गयी है, उसी काशी से काबा उड़ान पुनः शुरू करने की जरुरत है। बीते सालों की तरह इस बार भी उत्तर प्रदेश को अन्य हज कमेटियों से अधिक सीटें मिलने की उम्मीद है। सीटों के बंटवारे के हिसाब से प्रदेश से इस साल पहले की तुलना में ज्यादा लोग हज पर जा सकते हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना सहित कुछ अन्य कारणों से तीन साल की रोक के बाद एक बार फिर से जायरीन काशी से काबा की उड़ान भरने की मांग कर रहे है। इससे न सिर्फ एक बार फिर से अस्थायी हज हाउस गुलजार होगा, बल्कि खिदमतगारों को भी सवाब कमाने का मौका मिलेगा। बता दें कि वाराणसी इंबारकेशन से पूर्वांचल के 16 जिलों के जायरीन काशी से काबा के लिए उड़ान भरते रहे हैं। 2022 की हज यात्रा के लिए इन जिलों के जायरीन ने लखनऊ से हजयात्रा पर रवाना हुए थे। लेकिन, अब एक बार फिर वाराणसी से काशी के काबा की उड़ान की मांग उठी है। उन्होंने बताया कि हजयात्रा फार्म भरे जाने के बाद बैंक में यात्रा का किराया भरने, टीकाकरण और प्रशिक्षण आदि का काम तेज हो जायेगा।

कोई टिप्पणी नहीं: