सीहोर। शहर के सैकड़ाखेडी स्थित संकल्प वृद्धाश्रम में निशुक्ल जांच शिविर का आयोजन किया गया था। इस मौके पर करीब ४० बुजुर्गों की आंखों की जांच की और मोतियाबिंद के मरीजों का निशुल्क आपरेशन कराने की व्यवस्था भी की जाएगी। रविवार को आश्रम में आनंदधाम नेत्रालय के तत्वाधान में निशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव मुकेश दांगी, आश्रम के संचालक राहुल सिंह और इंदौर में नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. प्रणय सिंह ने फीता काटकर किया। उद्घाटन के उपरांत सभी का अतिथि का अंग वस्त्र व फूल माला से स्वागत किया गया। इस अवसर पर करीब ४० बुजुर्ग पुरूष-महिलाओं के आंखों की जांच की गई। इस मौके पर डॉ. सिंह ने कहा कि बढ़ती उम्र के साथ देखने की शक्ति का कम होना आम बात है। ६० साल की उम्र को पार करते ही आँखे कमज़ोर हो जाती हैं और रोज़मर्रा के कामों को करने में दिक्कत आने लगती है। जैसे, अखबार पढऩा, सुई में धागा डालना आदि। बढ़ती उम्र के साथ आँखों की दूसरी बीमारियों का ख़तरा भी बढ़ जाता है। इसलिए, बढ़ती उम्र के साथ आँखों की लगातार जांच ज़रूरी है। आंखों की बीमारी जीवनशैली में रूकावट बन सकती है। इसलिए वृद्ध अवस्था में नेत्रों की बीमारियों पर ध्यान देना चाहिए। शिविर के दौरान जांच के अलावा निशुल्क रूप से दवाई का वितरण किया गया।
रविवार, 3 दिसंबर 2023
सीहोर : निशुल्क जांच शिविर में तीन दर्जन से अधिक बुजुर्गों की हुई आंखों की जांच
Tags
# मध्य प्रदेश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
मध्य प्रदेश
Labels:
मध्य प्रदेश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें