- मनकामेश्वर महादेव मंदिर में हुआ विशेष आयोजन, जिले के लाखों रामभक्तों में उत्साह
अयोध्या में 22 जनवरी को भगवान श्रीराम चन्द्र जी का प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव आयोजित किया जाएगा। रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव सीहोर जिले में भी मनाया जायेगा। हर घर में अयोध्या से आये पूजित चावल से भगवान श्री रामचंद्र जी की प्रतिमा की पूजा-अर्चना की जायेगी। श्रद्धालुओं राम भक्तों के द्वारा पूजा अर्चना के लिए अयोध्या से अक्षत कलश सीहोर पहुंचे हैं। महा आयोजन को लेकर रामभक्तों में अपार उत्साह देखा जा रहा है। जिले के लिये अयोध्या श्री राम जन्मभूमि मंदिर ट्रस्ट से 10 से अधिक अक्षत कलश आए हैं। विधिवत पूजा अर्चना के बाद यह कलश पूरे जिले के सभी प्रखण्डों में पहुॅचा दिए गए हैं।अक्षत सभी रामभक्तों के घरों पर भी पहुॅचना शुरु हो चुके है ।रामभक्तों की मण्डली इस कार्य कर रही हैं। जिले भर के सभी प्रमुख हनुमान व श्रीराम मंदिरों पर आगामी 22 जनवरी 2024 को प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव के दिन बड़े आयोजन होंगे । विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के द्वारा जिले भर के प्रमुख मंदिरों में भी प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर बड़े आयोजनों की तैयारी की गई है। रामायण पाठ, भजन-कीर्तन, महाआरती सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ आदि कार्यक्रम शामिल रहेंगे। कार्यक्रम में प्रांत सेवा प्रमुख गोपाल दास राठी प्रांत गौ रक्षा आयाम के मंत्री अजीत शुक्ला विभाग मंत्री कपिल शर्मा विभाग सह समरसता प्रमुख मोहन भाटी राजगढ़ विभाग मिलन प्रमुख दुर्गाबहीनी श्रीमती अलका कुशवाह जिला अध्यक्ष जगदीश कुशवाहा प्रताप मेवाड़ा जिला उपाध्यक्ष पं मोहित राम पाठक जिला उपाध्यक्ष रेवा शंकर जाट जिला उपाध्यक्ष रामासिंह दीदी जिला मंत्री राकेश कुमार विश्वकर्मा जिला सहयोग विवेक राठौर जिला सह मंत्री कमलेश जिला सह मंत्री मंगलेश वर्मा जिला कोषाध्यक्ष महेश मेवाड़ा जिला सह संयोजक आशीष सिसोदिया प्रताप मेवाड़ा नगर अध्यक्ष परमवीर जाट सम्मिलित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें