जयनगर/मधुबनी, पुननिक्षण कार्यक्रम के तहत अर्हता 1 जनवरी 2024 के आधार पर संयोग मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में जोङने व नाम विलोपित एवं संसोधन करने हेतु जयनगर प्रखंड के सभी जनप्रतिनिधियों, प्रबुद्ध नागरिकों एवं बीएलओ को सहयोग करने हेतु शुक्रवार को प्रखंड कार्यालय के समीप समुदायिक प्रशिक्षण भवन में बीडीओ राजीव रंजन कुमार की अध्यक्षता में एक समीक्षा बैठक की गई। बीडीओ ने कहा कि अपने अपने क्षेत्रों में कोई भी युवक जिसका उम्र एक जनवरी 2024 को 18 साल हो गया। ऐसे मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में शामिल करने के लिए प्रेरित करें। उन्होंने उपस्थित जन प्रतिनिधि व बीएलओ को कहा कि निर्वाचन में सबकी जिम्मेदारी है। समय पर मतदान करे एवं मतदान के लिए लोगों को प्रेरित करें। शनिवार एवं रविवार को सभी मतदान केंद्रों पर बीएलओ की उपस्थिति हैं। नये मतदाता का नाम शामिल करें। उन्होंने सभी बीएलओ को को अपने बूथों पर कम से कम पचास मतदाता का नाम शामिल करने की बात कही। इस बैठक में पीओ कृष्ण कुमार चौधरी, कल्याण पदाधिकारी, प्रखंड समन्वयक कंचन कुमारी, उप मुख्य पार्षद माला देवी, मुखिया मो जियाउद्दीन, लाल बिहारी मंडल, संतोष कुमार मंडल, माकपा प्रखंड अध्यक्ष कुमार राणा प्रताप सिंह समेत अन्य मौजूद थे।
शनिवार, 2 दिसंबर 2023
मधुबनी : जयनगर में जन प्रतिनिधि व बीएलओ की बैठक
Tags
# बिहार
# मधुबनी
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
मधुबनी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें