दरभंगा, कॉलेज ऑफ़ इंजीनियरिंग, दरभंगा में कल से 4 दिवसीय कार्यक्रम "युवोस्ताव" शुरू होने जा रहा है। डीएसटीटीई पटना के आदेशानुसार डीसीई दरभंगा कमिश्नरी स्तर पर इस कार्यक्रम का आयोजन कर रहा है, जिसमें गवर्नमेंट कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग कॉलेज, मधुबनी और समस्तीपुर भी भाग ले रहे हैं। इस कार्यक्रम में खेल, सांस्कृतिक, तकनीकी और स्टार्ट अप कार्यक्रम शामिल हैं। खेल आयोजन में क्रिकेट शामिल है जिसमें 14 टीमों को पंजीकृत किया गया है, इसी तरह वॉलीबॉल में 12 टीमों को, शतरंज में 20 टीमों को, कैरम में 22 टीमों को और टेबल टेनिस में कुल 12 टीमों को पंजीकृत किया गया है। कला एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों में नृत्य शामिल है जिसमें नृत्य में 22 टीमें, नृत्य में 24 टीमें, नाटक में 9 टीमें और कविता में 11 टीमें पंजीकृत हैं। तकनीकी कार्यक्रमों में पेपर प्रेजेंटेशन, तकनीकी क्विज़, ट्रस ब्रिज, कोडिंग, पेपर प्रेजेंटेशन, थ्रस्ट और वर्कशॉप आदि शामिल हैं। स्टार्ट अप और उद्यमशीलता कार्यक्रम में वर्कशॉप, विशेषज्ञ सेमिनार और पिच योर आइडिया प्रतियोगिता शामिल हैं। कल स्टार्ट अप कार्यक्रम में "उद्यमशील पारिस्थितिकी तंत्र में नेतृत्व और नवाचार को शामिल करना" विषय पर एक कार्यशाला आयोजित की जाएगी जिसमें प्रो. (डॉ.) पी.के. मिश्रा (आईआईटी बी.एच.यू. के प्रोफेसर) मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। श्री नवीन कुमार (सीईओ, प्योटम), श्री मनीष आनंद (सीईओ, मिथिला नेचुरल्स), श्रीमती साधना झा, श्री अखौरी आनंद, श्री सागर दास एवं श्री रामकेश पटेल भी उपस्थित रहेंगे. दरभंगा के प्राचार्य ने बताया कि हम समय-समय पर इस प्रकार के कार्यक्रम आयोजित करते रहते हैं ताकि छात्रों को पढ़ाई के अलावा समग्र विकास मिल सके जिससे उन्हें पाठ्येतर गतिविधियों में भी मदद मिलेगी। प्रोफेसर अंकित, प्रोफेसर रवि, प्रोफेसर विनायक, प्रोफेसर ईशान, प्रोफेसर प्रफुल्ल उन सभी आयोजनों का समन्वय कर रहे हैं। इस आयोजन को यादगार और सफल बनाने के लिए छात्र समन्वयक रवि, दिव्या दृष्टि, प्रशांत, सन्नी, आशीष पाटिल आदि दिन-रात मेहनत कर रहे हैं।
सोमवार, 18 दिसंबर 2023
दरभंगा : कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग की ओर से आयोजित हो रहा है चार दिवसीय इवेंट
Tags
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
Labels:
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें