जयनगर/मधुबनी, जिला के जयनगर अनुमंडल मुख्यालय के बस्ती पंचायत के बाबा पोखर रोड स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल का 10वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया। विद्यालय के स्थापना दिवस के अवसर पर स्कूल के छात्र छात्राओं के द्वारा विज्ञान प्रदर्शनी का हस्तकला प्रदशर्नी आयोजन किया गया। निदेशक राजीव रंजन के नेतृत्व में आयोजित विज्ञान प्रदर्शनी में विभिन्न वर्ग के छात्र-छात्राओं द्वारा पर्यावरण संरक्षण और प्रकृति की सुरक्षा हम सभी का दायित्व के थीम पर फोटो प्रोजेक्ट, विज्ञान टेक्नोलॉजी,चंद्रयान-3,रॉकेट,कृषि, पौधा रौपन करने, पेड़ो की रक्षा करने जल जीवन हरियाली के तहत पेड़ो को नहीं काटने प्रदूषण को रोकने अपने घरों और आस पास साफ-सफाई रख बीमारियों से दूर रखने के सन्देश देते हुए जागरूकता पर आधारित प्रयोग को दिखाया गया। प्रदर्शनी में आयें हुए अभिवावक और गणमान्य लोगो के द्वारा बच्चो द्वारा दी गई जागरूकता विज्ञान प्रदर्शनी की काफी सराहना की गई और उपस्थित लोगों के द्वारा हस्तकला से निर्मित प्रदर्शनी को अपने अपने मोबाईल में भी फ़ोटो, वीडियोज को कैद करते और बच्चों के साथ सेल्फी लेते देखें गये। वहीं, विद्यालय के निदेशक राजीव रंजन ने कहा कि इस तरह के आयोजन से बच्चो में सृजनात्मक और समग्र विकास की क्षमता में वृद्धि होती है। इस मौके पर विद्यालय की प्रिंसिपल रागनी रंजन ने बताई की छात्रों द्वारा प्रदर्शित विज्ञान आधारित प्रयोग की जागरूकता प्रदर्शनी लगाई गई हैं। उन्होंने बताई कि हमारे विद्यालय मे बच्चे को बेहतर शिक्षा देने के साथ साथ बहुमुखी प्रतिभा विकास के लिए कौशल विकास के क्षेत्र में भी उल्लेखनीय कार्य कर रही है। इस तरह के आयोजन से छात्रों के बीच उत्साह वर्धन होता हैं। प्रदर्शनी में कई छात्रों ने भाग लिया है जागरूकता कार्यक्रम में विद्यालय के लक्मण कुमार यादव, आनंद कुमार एवं अन्य कई शिक्षक अभिवावक और गणमान्य लोग मौजूद थे।
शनिवार, 2 दिसंबर 2023
मधुबनी : जयनगर के डीपीएस ने दसवां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया
Tags
# बिहार
# मधुबनी
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
मधुबनी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें