- विदाई समारोह के दरम्यान केक काटा
पटना. संत जेवियर हाई स्कूल में शानदार 34 वर्ष की सेवा पूरी करने के बाद मार्टिना जेवियर रिटायर हो गयी. एक संक्षिप्त विदाई समारोह में मार्टिना जेवियर को विदाई गयी. सहकर्मी शिक्षकों ने एक प्यार का नगमा है गीत गाए। एक प्यार का नगमा हैमौजों की रवानी है एक प्यार का नगमा है मौजों की रवानी है। ज़िंदगी और कुछ भी नहीं तेरी मेरी कहानी है एक प्यार का नगमा है मौजों की रवानी है ज़िंदगी और कुछ भी नहीं तेरी मेरी कहानी है एक प्यार का नगमा है। ला ला ला... कुछ पाकर खोना है कुछ खोकर पाना है जीवन का मतलब तो आना और जाना है दो पल के जीवन से इक उम्र चुरानी है। ज़िंदगी और कुछ भी नहीं तेरी मेरी कहानी है एक प्यार का नगमा है। मौके पर मार्टिना जेवियर के पतिदेव जेवियर लुइस मौजूद रहे. संत जेवियर हाई स्कूल के प्राचार्य फादर के. पी. दोमनिक, उप प्राचार्य फादर जुनास कुजूर, संत जेवियर हाई स्कूल के प्रशासक फादर ज्ञान प्रकाश जोन ,फादर पीटर और सहकर्मियों ने हार्दिक विदाई दी.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें