जयनगर/मधुबनी, जिले के जयनगर शहर के जयनगर रेलवे स्टेशन परिसर में माँ अन्नपूर्णा कम्युनिटी किचन के द्वारा आज गरीब, निर्धन, जरूरतमंद, अहसहाय, निःसहाय लोगों के बीच 100पीस कम्बल वितरण कार्यक्रम का किया गया। दाता के माध्यम से संस्था के द्वारा 100 गरीबों के बीच कंबल का वितरण किया गया। बता दें की माँ अन्नपूर्णा कम्युनिटी किचेन के पदाधिकारियों एवं सदस्यों के अथक प्रयास करने के कारण यह समिति दिन-हू-दिन उचाईयों और प्रगति की ओर बढ़ रहें हैं, जिसकी चर्चा मधुबनी जिला ही नही बल्कि पूरे बिहार सहित नेपाल में भी होने लगी हैं। मधुबनी जिले के जयनगर रेलवे स्टेशन परिसर एवं इसके सामने पुराने नगर पंचायत कार्यालय परिसर में पिछले चार सालों से लगातार रोज शाम के सात बजे भोजन कराने वाली एक मात्र संस्था माँ अन्नपूर्णा कम्युनिटी किचन की ओर से कड़ाके की ठंड के मद्देनजर गरीबों,असहाय और निर्धनों के बीच सैकड़ो कंबल वितरित किए गए, जिसे पाकर लोगों के चेहरे खुशी से खिल गए। पिछले कुछ समय से ठंड पड़ रही हैं। लोग गर्म कपड़ों में भी ठिठुरन महसूस कर रहे हैं। ऐसे में जिन लोगों के पास पर्याप्त कपड़े नहीं हैं, उनका ठंड से बुरा हाल हैं। इसके मद्देनजर ऐसे गरीब लोगों को ठंड से राहत दिलाने के लिए माँ अन्नपूर्णा कम्युनिटी किचन की ओर से सैकड़ों कंबल बाटे गए हैं। इससे पूर्व भी कई बार कंबलों का वितरण किया जा चुका हैं। उन्होंने कहाँ की जरूरत को आगे भी ठंड से बचाने के लिए कंबल वितरण किए जाएंगे। आज के कम्बल वितरण की दाता माउंट कारमेल पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर प्रवीण सिंह की धर्मपत्नी श्रीमती रुपाली सिंह जी हैँ। उन्होंने अपने जन्मदिन के अवसर पर आज गरीब लोगों के बीच भोजन भी वितरण भी करवाया एवं कंबल भी वितरण किया। माँ अन्नपूर्णा कम्युनिटी किचेन के पदाधिकारियों एवं सदस्यों के अथक प्रयास करने के कारण यह समिति दिन-हू-दिन उचाईयों और प्रगति की ओर बढ़ रहें हैं, जिसकी चर्चा मधुबनी जिला ही नही बल्कि पूरे बिहार सहित नेपाल में भी होने लगी हैं।
बुधवार, 27 दिसंबर 2023
मधुबनी : ठंड से राहत के लिए जरूरतमंदों को किया गया कंबल का वितरण
Tags
# बिहार
# मधुबनी
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
मधुबनी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें