सीहोर : ब्लाक कांग्रेस कमेटी ने किया वरिष्ठों का सम्मान, मनाया 138 वां स्थापना दिवस - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 28 दिसंबर 2023

सीहोर : ब्लाक कांग्रेस कमेटी ने किया वरिष्ठों का सम्मान, मनाया 138 वां स्थापना दिवस

Sehore-congress
सीहोर। जिला कांग्रेस कार्यालय में गुरूवार को अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का 138 स्थापना दिवस मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ कार्यालय के बाहर राष्ट्रीय ध्वज फहराकर किया गया। कार्यक्रम में कांग्रेस की स्थापना और देश की आजादी में कांग्रेस पार्टी के नेताओं के द्वारा दिए गए बलिदान को याद किया गया। कांग्रेस के 138 वर्ष होने के उपलक्ष्य में ब्लाक कांग्रेस कमेटी सीहेार अध्यक्ष निशांत वर्मा के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं के द्वारा कांग्रेस पार्टी में विभिन्न पदों पर रहकर निस्वार्थभाव से वर्षो तक सेवा करने वाले वरिष्ठ बुजुर्ग कांग्रेस नेता राममूर्ति शर्मा, केके मिश्रा, महेशदयाल चौरसिया, रमेश गुप्ता,प्रीतमदयाल चौरसिया, नईम नबाव, ओम वर्मा, शरद जोशी, डॉ अनीस खान का शॉल श्रीफल भेंटकर पुष्प मालाऐं पहनाकर सम्मान किया गया।


राष्ट्रीय कांग्रेस अध्यक्ष मल्लीकाअर्जुन खरगे के निर्देश पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी एवं कांग्रेस जिलाध्यक्ष डॉ बलवीर तोमर के दिशानिर्देशन में सीहोर ब्लाक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष निशांत वर्मा के नेतृत्व में आयोजित कार्यक्रम के दौरान वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा की देश की आजादी में गांधी परिवार के योगदान को भुलाया नही जा सकता है वक्ताओं ने कहा कि आज परिस्थियां भले ही विपरीत हो लेकिन कांग्रेस कार्यकर्ताओं को धेर्य रखा चाहिए। उन्होने कहा की अब राष्ट्रीय नेतृत्व को कांग्रेस की कमान युवाओं के हाथों में सौप देना चाहिए। कार्यक्रम के दौरान ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष निशांत वर्मा ने कहा की जिला कांग्रेस कमेटी ने शहर की जिम्मेदारी प्रदान की इस जिम्मेदारी को पूर्ण समापरण के साथ निभाकर कांग्रेस के लिए युवाओं को एकजुट करेंगे श्री वर्मा ने कहा की हम सभी मिलकर अब वरिष्ठ नेतृत्व के निर्देशन में लोकसभा चुनावों की तैयारी करेंगे और सांसद प्रत्याशी के लिए शहर में जोश के साथ काम करेंगे।  कार्यक्रम का संचालन मुन्नवर मामू के द्वारा किया गया एवं आभार सुमित नर्रे के द्वारा व्यक्त किया गया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से शरद जोशी, रघुवीर दांगी, कपिल उपाध्याय, आशीष गहलोत, विवेक राठौर, नरेंद्र खंगराले मुकेश ठाकुर, तुलसी राठौर, के के रिछारिया, भगत सिंह तोमर, आशीष रोहिला, कमलेश चांडक, माखन सिंह सोलंकी, गजराज सिंह,आर पी शुक्ला, राज कोशल, विवेक टांक आदि कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं: