जयनगर/मधुबनी जिले के भारत-नेपाल सीमा पर अवस्तिथ जयनगर अनुमंडल मुख्यालय के 48वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल,जयनगर के कार्यक्षेत्र भारत-नेपाल सीमा चौकी गंगौर के जिम्मेवारी के इलाके में सशस्त्र सीमा बल के जवानों को एक बड़ी कामयाबी मिली है। इस बाबत गोविंद सिंह भण्डारी कमांडेंट 48वीं वाहिनी की गुप्त सूचना के आधार पर त्वरित कार्यवाही करते हुये सहायक उप निरीक्षक गुलशन कुमार, की अगुवाई में विशेष गस्ति दल के द्वारा की गयी कार्यवाही में भारत-नेपाल सीमा स्तम्भ संख्या 290 से 100 मीटर भारतीय क्षेत्र की तरफ मोटरसाईकल पर नेपाल से भारतीय क्षेत्र में लायी जा रही नेपाली शराब दीलवाले(सौफी) 300 एमएल के 290 बोतल एवं एक मोटरसाइकल को जब्त किया गया है। जब्त किए गए नेपाली शराब की बोतलों एवं मोटरसाइकल को अग्रिम कार्यवाही हेतु हरलाखी थाने को सुपुर्द कर दिया गया है। भारत-नेपाल सीमा पर तस्करी रोकने के लिए सशस्त्र सीमा बल लगातार अभियान चला रही है। आने वाले समय में भी इसी प्रकार के अभियान चलाकर सीमा पर होने वाली अवैध गतिविधियों को रोका जाएगा। वहीं, गोविंद सिंह भण्डारी कमांडेंट, 48वीं वाहिनी जयनगर ने बताया कि भारत नेपाल सीमा पर होने वाली तस्करी और अन्य अपराधों की रोकथाम के लिये विशेष अभियान के माध्यम से निरन्तर प्रयासरत है और अवैध गतिविधियों को रोका जा रहा है। साथ ही भारत-नेपाल सीमा पर 48वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल जयनगर के द्वारा सतर्कता बढ़ा दी गई है, ताकि इस प्रकार की गतिविधियों पर पूर्ण रूप से प्रतिबंधित लगाया जा सके।
मंगलवार, 12 दिसंबर 2023

मधुबनी : जयनगर में एसएसबी की कारवाई में शराब लदा मोटरसाइकिल जब्त
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें