फतेहपुर : थानाध्यक्ष राजेन्द्र त्रिपाठी की सक्रियता से गिरफ्तार हुआ हिस्ट्रीशीटर हिरन बाबू - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 26 दिसंबर 2023

फतेहपुर : थानाध्यक्ष राजेन्द्र त्रिपाठी की सक्रियता से गिरफ्तार हुआ हिस्ट्रीशीटर हिरन बाबू

  • थाना सुल्तानपुर घोष पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी
  • गिरफ्तार किए गए अपराधी के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में दर्ज हैं लगभग 25 मुकदमे

Criminal-arrest-fatehpur
फतेहपुर। पुलिस अधीक्षक के शासन के सख्त निर्देशन पर अपराध एवं अपराधियों पर शिकंजा कसने हेतु बनाई गई रणनीति के तहत अपर पुलिस अधीक्षक के कुशल निर्देशन तथा पुलिस क्षेत्राधिकारी के पर्यवेक्षण में मंगलवार को सुल्तानपुर घोष थानाध्यक्ष राजेन्द्र त्रिपाठी के मंत्रणा पर बनाई गई टीम ने बड़ी सफलता हासिल की है, जिसमें थाना क्षेत्र के हिस्ट्रीशीटर एवं बड़ा अपराधी हिरन बाबू उर्फ दरोगा को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। सुल्तानपुर घोष पुलिस द्वारा जारी की गई प्रेस नोट के मुताबिक अपराध के विरुद्ध कार्य करते हुए थानाध्यक्ष की अगुवाई में बनी टीम में अफोई चौकी इंचार्ज उप निरीक्षक धीरेन्द्र कुमार पाण्डेय द्वारा मय हमराह द्वारा अफोई तिराहे पर संदिग्ध वाहन/व्यक्ति की सघन चेकिंग चालू थी तभी मुखबिर खास द्वारा पुलिस को सूचना मिली कि एक व्यक्ति संज्ञेय अपराध करने के उद्देश्य से जा रहा है तभी पुलिस ने बताए गए मौके कोडारवर - तौरा मार्ग पर जाकर उक्त व्यक्ति को एक अदद देशी तमंचा एवं जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया, शिनाख्त पर पता चला कि गिरफ्तार किया गया अभियुक्त हिस्ट्रीशीटर (HS -1252 A) हिरन बाबू उर्फ दरोगा पुत्र गुलाब सिंह, निवासी ग्राम कोरका है जिसको पुलिस ने गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही कर जेल भेज दिया है। इस प्रकरण में ज्यादा जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष राजेन्द्र त्रिपाठी ने बताया कि अभियुक्त के विरुद्ध सुल्तानपुर घोष थाना सहित अन्य थानों में भी पूर्व से मुकदमे दर्ज हैं जो अधिकांश गंभीर एवं गुंडा एक्ट के तहत हैं साथ ही अभियुक्त एक हिस्ट्रीशीटर भी है। आगे उन्होंने कहा कि थाना क्षेत्र में कोई भी अपराधी बक्शा नहीं जाएगा। वहीं पुलिस सूत्रों की मानें तो शासन की मंशा के अनुरूप अभियुक्तों का डाटा लगभग - लगभग सभी थानों को पहुंचा दिया गया है जिस पर आए दिन कड़ाई से अमल कराए जाने के निर्देश भी आ चुके हैं ऐसे में थानाध्यक्ष सुल्तानपुर घोष द्वारा भी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं और उनकी सक्रियता से अपराधियों में दहशत का माहौल सा दिखाई देता नजर आ रहा है। उक्त घटना को अंजाम देने में थानाध्यक्ष राजेन्द्र त्रिपाठी, उप निरीक्षक धीरेन्द्र कुमार पाण्डेय, आरक्षी शिवम यादव, वेद प्रकाश तोमर एवं धनंजय सिंह ने बड़ी भूमिका निभाई है।

कोई टिप्पणी नहीं: