भोपाल : लोह पुरूष सरदार बल्लभ भाई पटेल की पुण्यतिथि पर कांग्रेसजने किया स्मरण - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 15 दिसंबर 2023

भोपाल : लोह पुरूष सरदार बल्लभ भाई पटेल की पुण्यतिथि पर कांग्रेसजने किया स्मरण

Congress-remember-sardar-patel
भोपाल, 15 दिसम्बर,  देश के प्रथम गृह मंत्री स्वतंत्रता संग्राम सेनानी लोह पुरूष स्वर्गीय सरदार बल्लभ भाई पटेल जी की 73 वीं पुण्य तिथि पर कांग्रेसजनों ने आज प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय के सभागार में उनके चित्र पर माल्यार्पण कर उनका पुण्य स्मरण किया। इसके पूर्व कांग्रेसजनों ने बल्लभ भवन स्थित लौह पुरूष की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष प्रकाश जैन ने कहा कि  बारडोली सत्याग्रह का नेतृत्व कर रहे श्री पटेल को सत्याग्रह की मिली सफलता पर वहाँ की महिलाओं ने उन्हें सरदार की उपाधि प्रदान की। आजादी के बाद विभिन्न रियासतों में बिखरे भारत के भू-राजनीतिक एकीकरण में केंद्रीय भूमिका निभाने के लिए पटेल को भारत का बिस्मार्क और लौह पुरूष भी कहा जाता है। उन्होंने भारत के पहले उप-प्रधानमंत्री के रूप में कार्य किया। वे एक भारतीय अधिवक्ता और राजनेता थे, जो भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता और भारतीय गणराज्य के संस्थापक पिता थे जिन्होंने स्वतंत्रता के लिए देश के संघर्ष में अग्रणी भूमिका निभाई और एक एकीकृत, स्वतंत्र राष्ट्र में अपने एकीकरण का मार्गदर्शन किया। प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता और कार्यक्रम समन्वयक आनंद तारण ने लौह पुरूष सरदार बल्लभ भाई पटेल के जीवन पर संक्षिप्त प्रकाश डालते हुए कहा कि सरदार पटेल एक भारतीय राजनीतिज्ञ थे। भारत और अन्य जगहों पर, उन्हें अक्सर हिंदी, उर्दू और फ़ारसी में सरदार कहा जाता था। उन्होंने भारत के राजनीतिक एकीकरण और 1947 के भारत-पाकिस्तान युद्ध के दौरान गृह मंत्री के रूप में कार्य किया। इस अवसर पर भोपाल जिला शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष प्रवीण सक्सेना, अनीस खान गुड्डू, मुजफ्फर अली, अभिषेक शर्मा सहित अन्य कांग्रेसजन उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं: