सीहोर : कवियों ने हसते हसाते अटलजी की स्मृति में किया काव्यपाठ - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 25 दिसंबर 2023

सीहोर : कवियों ने हसते हसाते अटलजी की स्मृति में किया काव्यपाठ

  • अटलजी देश को शक्तिशाली बना गए, मोदीजी दुनिया में डंका बजा रहे- पंवार
  • गल्ला मंडी में आयोजित हुआ भव्य अटल स्मृति कार्यक्रम

Atal-kavi-sammelan-sehore
सीहोर। अटलजी देश को शक्तिशाली बना गए है और मोदीजी दुनिया में भारत का डंका बजा रहे है। गल्लामंडी में चार कवियों ने अटलजी की स्मृति में काव्यपाठ किया। हास्यव्यांग से हसाकर स्वास्थ्यवर्धन के लिए प्रेरित करते हुए कवियों ने श्रोताओं के समक्ष पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेय के द्वारा किए गए देशहितैशी कार्यो को प्रस्तुत किया। जिले के वरिष्ठ भाजपा नेता मान सिंह पवांर के मांर्गदर्शन में सोमवार को भाजपा कार्यकर्ताओं ने गल्लामंडी स्थित गणेश मंदिर परिसर में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेय की जयंती के उपलक्ष्य में भव्य पुष्पांजली काव्यपाठ कार्यक्रम आयोजित किया। मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित हुए वरिष्ठ समाजसेवी अखिलेश राय कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे नगर पालिका अध्यक्ष विकास पिं्रस राठौर विशेष अतिथि श्रीमति अरूणा सुदेश राय एवं भाजपा नेता कमलेश कटारे ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेय के चित्र पर माल्यार्पण दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। वरिष्ठ भाजपा नेता मान सिंह पवांर ने अतिथियों एवं शाजापुर और सीहोर जिले के प्रसिद्ध कवि हजारीलाल हबलदार,हुकुम सिंह देशप्रेमी, डॉ विजेंद्र जायसवाल, श्रीमति सीमा शर्मा का पुष्प मालाएं गुलदस्ता शॉल श्रीफल सम्मान पत्र भेंटकर स्वागत सम्मान किया। स्वागत भाषण देते हुए वरिष्ठ भाजपा नेता मान सिंह पवांर ने कहा की अटलजी हमारे हृदय में बसे हुए है उन्होने पूरी दुनिया के देशों को परमाणू बम बनाकर शांति के साथ शक्ति का संदेश दिया अब इसी पारंपरा को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगे बढ़ाते हुए दुनिया में भारत का डंका बजा रहे है हम हमेशा अटलजी के कर्जदार रहेंगे। कवि हजारीलाल हबलदार,हुकुम सिंह देशप्रेमी,डॉ विजेंद्र जायसवाल,श्रीमति सीमा शर्मा ने हास्यव्यांग कर श्रोताओं को हसा हसाकर लोटपोट काव्यापाठ करते हुए देशप्रेम जगा दिया। कार्यक्रम का संचालन डॉ पूरन सिंह राठौर एवं आभार कमलेश कटारे के द्वारा व्यक्त किया गया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से सरोज ठाकुर, नूतन राठौर, ज्योति मालवीय, कीर्ती सोनी, सोनू ठाकुर, उमा खत्री, रमाकांत समाधिया, निर्मल पंवार, पार्षद विशाल राठौर, नरेंद्र राजपूत, वरूण राठौर, आशीष पचौरी सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता गणमानीय नागरिकगण शामिल रहे। 

कोई टिप्पणी नहीं: