सीहोर। सोमवार को कलेक्ट्रेट पहुंचे एक बुजुर्ग और उसके परिजनों ने घर के सामने गंदगी करने वालों के खिलाफ आवेदन देकर शिकायत की है। श्यामपुर क्षेत्र के ग्राम वनखेड़ा 80 वर्षीय भागीरथ का कहना है कि ग्राम में रहने वाले कमला बाई, महेश और जमना प्रसाद मेरे घर के सामने कचरा और गंदगी पटकते है और इनको मना करने पर यह विवाद करते है। गत दिनों इनको गंदगी फेंकने के लिए जब मना किया तो आरोपी ने गाली-गलौच करना शुरू कर दिया। इस मामले की शिकायत थाने में भी दर्ज कराई गई है। बुजुर्ग का कहना है कि गंदगी फेंकने के लिए पंचायत ने स्थान निर्धारित किया है। इसके बाद भी यह लोग मेरे घर के सामने कचरा डालते है। सोमवार को अपने परिजनों के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचे 80 वर्षीय बुजुर्ग भागीरथ का कहना है कि जमना प्रसाद का घर है और आए दिन यह लोग मिलकर उनके घर के सामने गंदगी और कचरे का ढेर लगा देते है, गत दिनों इसकी शिकायत उन्होंने अहमदपुर पुलिस से की थी, लेकिन इसके बाद भी यह लोग कचरा फेंकना बंद नहीं कर रहे है। गत दिनों इनको गंदगी फेंकने से रोका था तो इन्होंने मुझे डंडों से मारपीट कर दी। जिससे मेरे हाथ आदि में चोंटे आई है। बुजुर्ग का कहना है कि पंचायत ने कचरे फेंकने के लिए एक निर्धारित स्थान बना दिया है, इसके बाद भी यह लोग मेरे घर के सामने कचरा करते है। उन्होंने मारपीट करने ओर गंदगी फेकने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।
सोमवार, 18 दिसंबर 2023
सीहोर : गंदगी फेंकने से रोका तो गुस्साएं लोगों ने की वृद्ध से मारपीट
Tags
# मध्य प्रदेश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
मध्य प्रदेश
Labels:
मध्य प्रदेश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें