सीहोर। शहर में विधानसभा चुनाव के संपन्न होने के बाद से ही विकास कार्य का सिलसिला शुरू हो गया है। शहर के सबसे व्यस्त मार्ग कहे जाने वाले इंदौर नाके से कस्बा स्थित उत्कृष्ठ विद्यालय तक बनाए जाने सडक़ का निर्माण शनिवार को हो गया है। सडक़ निर्माण के बाद इसका निरीक्षण करने पहुंचे नपाध्यक्ष प्रिंस राठौर ने सडक़ का निर्माण करने वाले ठेकेदार को गुणवत्ता का ध्यान रखने के निर्देश दिए। इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार क्षेत्रवासियों की मांग पर ही शहर के इंदौर नाके से उत्कृष्ठ विद्यालय जाने वाली इस सडक़ का करीब 54 लाख की लागत से निर्माण कार्य किया गया है। उन्होंने निरीक्षण के दौरान उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि वार्डों में चल रहे कार्यों की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान रखें तथा चल रहे कार्यों का पर्यवेक्षण भी ठीक ढंग से कराएं। गत दिनों नगर पालिका परिषद सभाकक्ष में पीआइसी की बैठक हुई थी, जिसमें शहर के विकास और नगर पालिका की आंतरिक व्यवस्था से जुडें मुद्दों पर चर्चा की गई। नपाध्यक्ष श्री राठौर ने बताया कि शहर की जर्जर सडक़ों के निर्माण के लिए कायाकल्प अभियान के तहत डामरीकरण के लिए करोड़ों रुपए की राशि स्वीकृति दी है। गत दिनों विधानसभा चुनाव होने के कारण कुछ अधूरे पड़े हुए थे, इनको पूर्ण किया जा रहा है। शहर में विकास के लिए राशि की कमी आऐंगी।
शनिवार, 23 दिसंबर 2023
Home
मध्य प्रदेश
सीहोर : नपाध्यक्ष प्रिंस राठौर ने किया सडक़ निर्माण का निरीक्षण, गुणवत्ता का रखे ध्यान
सीहोर : नपाध्यक्ष प्रिंस राठौर ने किया सडक़ निर्माण का निरीक्षण, गुणवत्ता का रखे ध्यान
Tags
# मध्य प्रदेश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
मध्य प्रदेश
Labels:
मध्य प्रदेश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें