- रंजन को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार।
जबाब में बल्लेबाजी करते हुए टाउन क्रिकेट क्लब 'रेड', मधुबनी की टीम 27.2 ओवर में अपने 10 विकेट खोकर 181 रन बनायी। बल्लेबाजी में राकेश गुप्ता 72 रन, अभिषेक कुमार 22 रन, प्रियंत कुमार 27 रन, मो कादिर 19 रन, कोनेण सिद्दीकी 4 रन, बलराम कुमार 13 रन, मो साहिल 5 रन और लोकेश झा ने 1 रन बनाये। गेंदबाजी में नारायनपट्टी क्रिकेट क्लब, नारायनपट्टी की ओर से रंजन ने 28 रन देकर 5 विकेट, दीपक कुमार 16 रन देकर 2 विकेट और आशुतोष 32 रन देकर 2 विकेट और गौरव कुमार 19 रन देकर 1 विकेट प्राप्त किया। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार रंजन कुमार को टूर्नामेंट समिति के संयोजक अनिल कुमार के हाथों ट्रॉफी प्रदान कर किया गया। मैच के अम्पायर जितेंद्र व अनिल कुमार, स्कोरर इरशाद और विकाश थे। टूर्नामेंट कमेटी के संयोजक अनिल कुमार "सोनू" ने बताया कि कल रविवार को कोई मैच नहीं है। सोमवार दिनांक 25.12.2023 को डायमंड 'रेड' क्रिकेट क्लब, मधुबनी और झंझारपुर क्रिकेट क्लब, झंझारपुर के बीच मैच होना है। 25.12.2023 को होने वाला पहला सेमीफाइनल 27.12.2023 को किया गया है। मौके पर संचालन समिति के संयोजक कालीचरण, अनिल कुमार सोनू, ललित झा, अपूर्व, दिपक कुमार सहित अन्य क्रिकेट प्रेमी उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें