फादर एलेक्स जोसेफ के नाम से फेक अकाउंट बनाने वाले हैकर ने पत्रकार आलोक कुमार को मैसेजर पर लिखा कि आप कैसे हैं.आप कहां है! पत्रकार ने फादर जौर्ज हिलारियन ठाकुर के बारे में जानकारी चाहा कि वे पटना चले गए हैं.वह जवाब नहीं दिया.उसने कहा कि मुझे सहायता की जरूरत है.आपके पास गुगल पे है! जवाब में नहीं कहा गया था.उसके बाद फोन पेटीएम के बारे में कहा कि आपके पास है.जवाब में नहीं कहा गया.पत्रकार ने जानना चाहा कि आप विकर जनरल है1 उसका जवाब नहीं दिया.पत्रकार ने कहा कि कितना पैसा चाहिए!उसने कहा कि 20 हजार रू.चाहिए.कल सुबह लौटा देंगे.शायद यूजर समझ चुका था कि यह हैकर नहीं जानता जिसने उसका फेक फेसबुक अकाउंट बनाया है वह मुजफ्फरपुर धर्मप्रांत के विकर जनरल फादर एलेक्स जोसेफ हैं. तब पत्रकार ने फादर साजी थेंगुमपालिल को फेक अकाउंट बनाने वाले के बारे में बताया.तो फादर साजी ने मुजफ्फरपुर धर्मप्रांत के विकर जनरल फादर एलेक्स जोसेफ को संपूर्ण जानकारी देकर सावधान रहने को कह दिया है.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें