मधुबनी : 16 दिसंबर 1971 की ऐतिहासिक जीत की खुशी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 16 दिसंबर 2023

मधुबनी : 16 दिसंबर 1971 की ऐतिहासिक जीत की खुशी

Manoj-munna-madhubani
मधुबनी, आज शनिवार को भारतीय जनता पार्टी के जिला मीडिया प्रभारी मनोज कुमार मुन्ना ने खुशी एवं प्रसन्नता व्यक्त करते हुए प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से कहा कि आज भारत हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी 16 दिसंबर को भारत विजय दिवस के रूप में मना रहा है। वर्ष 1971 को आज ही के दिन भारतीय सेना ने पाकिस्तान के खिलाफ ऐतिहासिक जीत दर्ज की थी 16 दिसंबर 1971 की ऐतिहासिक जीत की खुशी आज भी हर देशवासियों के मन को जोश एवं उमंग से भर देती है इसी दिन भारत ने पाकिस्तान के दांत खट्टे किए थे 16 दिसंबर का दिन सैनिकों के शौर्य और जज्बे को सलाम करने का दिन है आज के दिन ही भारतीय सेना के सामने पाकिस्तान की सेना ने आत्मसमर्पण किया और बांग्लादेश को आजादी मिली थी यह युद्ध 13 दिनों तक चला था युवा नेता मनोज मुन्ना ने कहा कि आज पूरा देश ऐतिहासिक विजय दिवस के नायक रहे भारतीय सेना के वीर जवानों के शौर्य और बलिदान को विनम्र श्रद्धांजलि देते हुये गौरवान्वित महसूस कर रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं: