- जिले में अब तक 31 हजार से अधिक लोगों ने उठाया योजना का लाभ
- 2.97 लाख लोगों का बना है अब तक कार्ड
ऐसे बनेगा घर बैठे आयुष्मान भारत कार्ड :
स्टेप 1 :- मल्टीमीडिया मोबाइल मैं प्ले स्टोर से आयुष्मान ऐप डाउनलोड करें
स्टेप 2:- राशन कार्ड का नंबर डाल जिला का नाम सर्च करें
स्टेप 3:- लाभार्थी सूची में अपना नाम ढूंडे
स्टेप 4:- आधार ई या केवाईसी कारण विवरण भरें
स्टेप 5 :- अपना आयुष्मान कार्ड डाउनलोड कर प्रिंट करवाएं
क्या है आयुष्मान भारत योजना :
आयुष्मान भारत के जिला कार्यक्रम समन्वयक कुमार प्रियरंजन ने बताया आयुष्मान भारत योजना के माध्यम से केंद्र सरकार गरीब उपेक्षित परिवार और शहरी गरीब लोगों के परिवारों को स्वास्थ्य बीमा उपलब्ध कराना चाहती है। आयुष्मान भारत योजना को प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना भी कहा जाता है। प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत पात्र लाभार्थियों के परिवारों को सालाना पांच लाख रुपये का मुफ्त इलाज किया जाता है।
किसे मिलता है योजना का लाभ :
प्रिय रंजन ने बताया 2011 में सामाजिक.आर्थिक जाति जनगणना हुआ था, जिसमें पात्रता के आधार पर लाभार्थी की सूची भारत सरकार के द्वारा ही तैयार की गयी है। सुरक्षा योजना दुनिया की सबसे बड़ी स्वास्थ्य सुरक्षा योजना है। आयुष्मान भारत योजना के जो लोग लाभार्थी हैं, वह सीएससी सेंटर पर जाकर कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते हैं। कार्ड की पात्रता के लिए नए परिवार का नाम नहीं जुड़ सकता है, परंतु जिस परिवार का नाम सूची में है और उनके यहां उनके परिवार के नए सदस्य का नाम जोड़ा जा सकता है। जैसे शादी होने के बाद पत्नी बच्चे का नाम जोड़ा जा सकता है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें