बोधगया : लोकतान्त्रिक राष्ट्रनिर्माण अभियान का सम्मेलन सम्पन्न - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 2 दिसंबर 2023

बोधगया : लोकतान्त्रिक राष्ट्रनिर्माण अभियान का सम्मेलन सम्पन्न

Democratic-seminar-bodh-gaya
बोधगया. गया जिले में दोमुहान है.यहां पर जीवन संघम नामक गैर सरकारी संस्था का कार्यालय है.यहां पर गुरुवार 30 नवंबर को 11 बजे दिन में एक दिवसीय सम्मेलन हुआ. इस सम्मेलन का उद्घाटन प्रांतीय संयोजक सुशील कुमार ने किया. आज जीवनसंघम बोधगया में एक दिवसीय सम्मेलन की शुरुआत की गई. लोकतान्त्रिक राष्ट्र निर्माण अभियान के प्रदेश संयोजक सुशील कुमार जी सम्मेलन का उद्घाटन किया. यात्रा का रिपोर्ट फादर अन्टो जोसेफ ने रखा.कला जत्था और नुक्कड़ नाटक के असर के बारे में जगत और कारू ने रखा.

     

सम्मेलन में लोकतान्त्रिक राष्ट्र निर्माण की स्थापना काल से अब तक के कार्यों की जानकारी दी गयी. अबतक बिहार, उत्तर प्रदेश,उड़ीसा,झारखंड, महाराष्ट्र और दिल्ली में सम्मेलन सम्पन्न हुआ हैं. लोकतंत्र और संविधान की रक्षा करना दीर्घकालीन उद्देश्य है. तात्कालिक उद्देश्य भाजपा को सत्ता से बेदखल करना है.नौ प्रखंड के आए हुए प्रतिनिधियों ने अपने प्रखंड की रिपोर्ट रखा. पचमनियां आंदोलन के वरिष्ठ साथी देवनाथदेवन ने कहा कि  गरीबों   की लड़ाई को तेज करने की जरूरत बताया.यादव नेतृत्व को गरीबों के साथ तालमेल कर चलने की जरूरत है. राष्ट्रीय सहसंयोजक मंथन जी समापन भाषण में चुनौतीपूर्ण कार्याे को सम्पन्न करने के लिए छोटे-छोटे नारे गढ़ने पर जोर दिया और यूट्यूब पर डालने को कहा है. इस सम्मेलन में पारित प्रस्ताव किया गया.1.आनंद, डोभी. 2.संगीता, डोभी. 3.कंचन, बाराचट्टी,4.कैलाश भारती, मोहनपुर. 5.बनारसी आलम, मोहनपुर. 6.राजेंद्र यादव,नरावट, अतरी. 7. सुरेन्द्र, डिहुरी,अतरी. 8.श्याम बिहारी, धनगांय. 9 सुदर्शन टनकुप्पा प्रखंड. 10.फादर अन्टो, जीवन संघम, 11.संजय आनंद, बोधगया. 12.जगत भूषण तथा 13,कारू, बोधगया.इन लोगों को कोर कमेटी में शामिल किया गया. इसके अलावे सम्मेलन में आने वाले प्रतिभागियों को लोकतान्त्रिक राष्ट्र निर्माण अभियान के सदस्य मनोनीत किया गया.यह प्रस्ताव पारित किया गया कि प्रत्येक प्रखण्ड जहां से परतिनिधि आए हैं वहां पर सम्मेलन किया जाए.किसान महापंचायत फरवरी किया जाएगा तिथि कोर कमेटी तय करेगी. युवाओं का जिला स्तरीय कन्वेंशन किया जाएगा.तिथी युवको की बैठक में तय किया जाएगा.गया जिले के किसान -मजदूर यूनियन की सदस्यता के लिए अभियान चलाकर किसान को प्रेरित किया जाएगा.

कोई टिप्पणी नहीं: