- मंदिर के सेवादार को मारा चाकू, ग्रामीणों में भारी आक्रोश
सीहोर। कल्याणपुरा के शातिर चोर जावेद और शकील धारदार हथियार के साथ बुधवार रात दस बजे के दरमियान संग्रामपुर के मरी माता मंदिर में घुस गए। बेखौफ चोरों का मंदिर के सेवादार अजय मेवाड़ा अंकित चौहान और आशीष चौहान ने मुकाबला किया। सेवादारों और चौरो में काफी देर तक मारपीट हुई। चोर शकील ने अजय पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया। सेवादारों ने मंदिर की दानपेटी को जान पर खेल कर बचा लिया। मंदिर की दीवार पर चड़कर भागते हुए जावेद और शकील का मोबाईल से अजय ने वीडिया बना लिया जिस में चोर मोबाईल तोडऩे जान से मारने की धमकी देते दिख रहे है। सेवादारों ने घटना से सरपंच लखन सिंह राजपूत और राष्ट्रीय बजरंग दल के पदाधिकारी महेश मेवाड़ा को अवगत कराया। मंडी थाना पहुंचकर रात 12 बजे के दरमियान ग्रामीणों ने मंदिर में चोरी की नीयत से घुसे कल्याणपुरा के शातिर चोर जावेद और शकील के खिलाफ नामजद चोरी और चाकू मारने की घटना पर मामला दर्ज कराया। घटना से ग्राम संग्रामपुर के ग्रामीणों में काफी आक्रोश बना रहा। गुरूवार सुबह बड़ी संख्या में गांव के रहवासी और हिन्दू संगठनों के पदाधिकारी कार्यकर्ता मरी माता मंदिर पहुंचे और हिन्दू धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाले चोर जावेद और शकील के खिलाफ सख्त कार्रवाही करने की मांग की गई। घटना स्थल पर मंडी थाना टीआई जगदीश सिंह सिद्धु दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों से चर्चा कर चोरों को जल्द ही गिरफतार करने का आश्वासन दिया। सरपंच लखन सिंह राजपूत ने कहा की पुलिस अगर आरोपियों को 24 घंटे में गिरफतार नही करती है तो जिला मुख्यालय पहुंचकर धरना प्रदर्शन कर एसपी कलेक्टर को ज्ञापन देने और जरूरत पड़ी को मंडी थाने का घेराव भी ग्रामीणों के साथ करेंगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें