सीहोर : संग्रामपुर मरी माता मंदिर में घुसे कल्याणपुरा के चोर - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 14 दिसंबर 2023

सीहोर : संग्रामपुर मरी माता मंदिर में घुसे कल्याणपुरा के चोर

  • मंदिर के सेवादार को मारा चाकू, ग्रामीणों में भारी आक्रोश

Thieves-in-temple-sehore
सीहोर। कल्याणपुरा के शातिर चोर जावेद और शकील धारदार हथियार के साथ बुधवार रात दस बजे के दरमियान संग्रामपुर के मरी माता मंदिर में घुस गए। बेखौफ चोरों का मंदिर के सेवादार अजय मेवाड़ा अंकित चौहान और आशीष चौहान ने मुकाबला किया। सेवादारों और चौरो में काफी देर तक मारपीट हुई। चोर शकील ने अजय पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया। सेवादारों ने मंदिर की दानपेटी को जान पर खेल कर बचा लिया। मंदिर की दीवार पर चड़कर भागते हुए जावेद और शकील का मोबाईल से अजय ने वीडिया बना लिया जिस में चोर मोबाईल तोडऩे जान से मारने की धमकी देते दिख रहे है। सेवादारों ने घटना से सरपंच लखन सिंह राजपूत और राष्ट्रीय बजरंग दल के पदाधिकारी महेश मेवाड़ा को अवगत कराया। मंडी थाना पहुंचकर रात 12 बजे के दरमियान ग्रामीणों ने मंदिर में चोरी की नीयत से घुसे कल्याणपुरा के शातिर चोर जावेद और शकील के खिलाफ नामजद चोरी और चाकू मारने की घटना पर मामला दर्ज कराया। घटना से ग्राम संग्रामपुर के ग्रामीणों में काफी आक्रोश बना रहा। गुरूवार सुबह बड़ी संख्या में गांव के रहवासी और हिन्दू संगठनों के पदाधिकारी कार्यकर्ता मरी माता मंदिर पहुंचे और हिन्दू धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाले चोर जावेद और शकील के खिलाफ सख्त कार्रवाही करने की मांग की गई। घटना स्थल पर मंडी थाना टीआई जगदीश सिंह सिद्धु दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों से चर्चा कर चोरों को जल्द ही गिरफतार करने का आश्वासन दिया। सरपंच लखन सिंह राजपूत ने कहा की पुलिस अगर आरोपियों को 24 घंटे में गिरफतार नही करती है तो जिला मुख्यालय पहुंचकर धरना प्रदर्शन कर एसपी कलेक्टर को ज्ञापन देने और जरूरत पड़ी को मंडी थाने का घेराव भी ग्रामीणों के साथ करेंगे। 

कोई टिप्पणी नहीं: