सीहोर : गोपालकों से काफी कम दाम में दूध खरीद लोगों को महंगे दामों पर बेच रही कंपनियां - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 26 दिसंबर 2023

सीहोर : गोपालकों से काफी कम दाम में दूध खरीद लोगों को महंगे दामों पर बेच रही कंपनियां

  • दूध के गिरते दामों से परेशान गोपालकों  ने कलेक्टर को दिया ज्ञापन दूध के दाम बढ़ाने की मांग  

Sehore-milk-price
सीहोर। कलेक्ट्रेट पहुंचकर गोपालक किसानों ने ज्ञापन दिया है। दूध कंपनियों पर काफी कम दाम में दूध खरीद कर लोगों को महंगे दामों पर दूध बेचने का आरोप गोपालकों ने लगाया है। पशुचारा दाना की बढ़ती कीमतों से हैरान गोपालक किसानों को अब दूध के गिरते दामों ने परेशान कर दिया है। गोपालकों ने कलेक्टर से सरकारी स्तर पर गाय का दूध 50 रूपये लीटर और भैस का दूध 60 रूपये लोटर कराऐं जाने की मांग की है। गोपालक किसान विनय सिंह दांगी ने बताया की सरकारी दूध संघ गोपालकों से गाय का दूध 25 रूपये लीटर और भैस का दूध 32 रूपये लीटर खरीदकर अमूल, सांची जैसी अन्य कंपनियों को उपलब्ध करा रहा है। यह कंपनियां आम शहरी उपभोक्ताओं को पेकेट में 60 से 80 रूपये लीटर के भाव से दूध उपलब्ध करा रही है। गोपालक किसानों आर्थिक नुकसान देकर कंपनियां मुनाफा कमा रही है जबकी पशुओं का चारा और दाना खली काफी महंगा हो गया है। गोपालक किसान दूध बेचकर भी खर्चा नहीं निकाल पा रहा है। ज्ञापन देने वालों में  गोपालक विनया सिंह दांगी, प्रमोद नागर, सुमित, लखन पारीदार, राम सिंह, भेरूलाल, मांगीलाल, मुकेश, भैयालाल आदि शामिल रहे। 

कोई टिप्पणी नहीं: