सीहोर : मुस्लिम महासंघ ने पुष्पपांजली की अर्पित किया पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी को याद - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 25 दिसंबर 2023

सीहोर : मुस्लिम महासंघ ने पुष्पपांजली की अर्पित किया पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी को याद

Muslim-remember-atal
सीहोर। सुदूर ग्रामीणा अंचलों को प्रधानमंत्री सड़क योजना देकर मुख्य सड़कों हाईवों से गांवों के करोड़ों लोगों को जोडऩे वाले भारत रत्न स्वर्गीय पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेय की जयंती राष्ट्रीय पसमांदा मुस्लिम महासंघ के द्वारा सोमवार को मनाई गई। राष्ट्रीय पसमांदा मुस्लिम महासंघ के प्रदेशाध्यक्ष नौशाद खान के नेतृत्व में समस्त पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने शहर के अटल बिहारी वाजपेय चौराहा पहुंचकर अटलजी की प्रतिमा के समक्ष पुष्पपांजली अर्पित की। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेय को याद करते हुए मुस्लिम महासंघ के प्रदेशाध्यक्ष नौशाद खान ने कहा की गांवों तक सड़क पहुंचाना और नदियों को जोडऩा सहित देश को परमाणू शक्ति सम्पन्न बनाना अटलजी के कार्यकाल के महत्वपूर्ण निर्णय है। भारतीय जनता पार्टी के जनक पंडित दीनदयाल उपाध्याय, पंडित श्यामप्रसाद मुखर्जी और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेय के मार्गदर्शन में चलते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश के अधिकांश राज्यों मेें भाजपा की सरकार सबको साथ लेकर सबका विकास कर रही है। कार्यक्रम में आमिर मौलाना खान प्रदेश उपाध्यक्ष. आमिर हुसैन सीहोर जिला सचिव. हाजी मुख्तार खान कैलाश यादव. सेवा यादव. अजहर बाबा साजिद पठान जैकी मुल्ला. रिजवान वासिफ राठौर  सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता नागरिकगण शामिल रहे। 

कोई टिप्पणी नहीं: